सैंडिस कंपाउंड स्थित खेल भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने पदाधिकारियों व खिलाड़ियों के साथ योगाभ्यास किया. योगाभ्यास छोटी बच्ची यशस्वी कश्यप व योग गुरु अनिमेष द्वारा कराया गया. डीएम ने कहा कि योग शरीर के लिए परम आवश्यक है. ईश्वर ने हमारे शरीर के हर एक अंग को लचीला बनाया है. दैनिक जीवन में कार्य करने के लिए शरीर में लचीलापन जरूरी है. आधुनिक दिनचर्या में व्यस्त होकर हम अपने शरीर के लचीलापन को खोते जा रहे हैं. इसके लिए नियमित रूप से योग जरूरी है. बच्चों में भी योग की आदत डालनी चाहिए. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवा को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लेने का आग्रह किया. मौके पर अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय उपसमाहर्ता मिथिलेश प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सदर एसडीओ विकास कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, सुलतानगंज सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा, कर्मचारी सलव कुमार, आमिर, सतीश चंद्र, मृणाल किशोर व नसर आलम योग अभ्यास में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है