27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. टीएमबीयू में फिजियोथैरेपी व योग की पढ़ाई इसी सत्र हो सकती शुरू

टीएमबीयू के हेल्थ सेंटर स्थित फिजियोथैरेपी एंड योगा सेंटर के संचालन का रास्ता साफ हो गया है. विवि में इसी सत्र से इसकी पढ़ाई शुरू हो सकती है.

भागलपुर टीएमबीयू के हेल्थ सेंटर स्थित फिजियोथैरेपी एंड योगा सेंटर के संचालन का रास्ता साफ हो गया है. विवि में इसी सत्र से इसकी पढ़ाई शुरू हो सकती है. मंगलवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित मेडिकल अधिकारियों की टीम ने कुलपति प्रो जवाहर लाल की मौजूदगी में स्थल निरीक्षण किया. इसके पूर्व जांच टीम ने कुलपति, रजिस्ट्रार सहित विवि के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले की पूरी जानकारी ली. जांच टीम में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) भागलपुर के प्राचार्य डॉ हिमांशु कुमार, डॉ सुनील कुमार निराला, डॉ सुनील कुमार व अन्य सदस्य शामिल थे. टीम के सदस्यों ने विवि के हेल्थ सेंटर के भवन व कमरों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान जांच टीम के सदस्य काफी संतुष्ट दिखे. जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य ने स्थल निरीक्षण को लेकर बताया कि हेल्थ सेंटर परिसर में फिजियोथैरेपी एंड योगा के संचालन के लिए पर्याप्त जगह है. जल्द ही स्थल निरीक्षण की जांच रिपोर्ट के आधार पर एनओसी देने की प्रक्रिया की जायेगी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि टीएमबीयू में फिजियोथैरेपी एंड योगा के सेंटर खुलने से यहां के छात्रों को काफी लाभ होने के साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. कहा कि फिलहाल यहां के मेडिकल कॉलेज में भी इस तरह का सेंटर नहीं है. लिहाजा भागलपुर में इसकी काफी संभावनाएं है. बता दें कि हेल्थ सेंटर परिसर में फिजियोथेरेपी एंड योगा सेंटर का शिलान्यास पिछले नवंबर में पूर्व कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया था.

सेंटर की स्थापना ड्रीम प्रोजेक्ट

कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि टीएमबीयू में फिजियोथैरेपी एंड योगा सेंटर की स्थापना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. जनमानस में आज इसकी बहुत जरूरत है. खासकर दुर्घटना के केस में फिजियोथैरेपी की काफी जरूरत होती है. टीएमबीयू में फिजियोथैरेपी एंड योगा को नॉर्थ बिहार के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित की जायेगी. इसके खुलने से रोजगार के व्यापक अवसर पैदा होंगे. कहा कि फिजियोथैरेपी एंड योगा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए योग्य शिक्षक व ट्रेनर बहाल किये जायेंगे. सेंटर में बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी (बीपीटी) और पीजी डिप्लोमा इन योग की पढ़ाई शुरू होगी. बताया कि बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस से भी एफिलिएशन लिया जायेगा. हालांकि, टीएमबीयू के सभी निकायों से यह पाठ्यक्रम पूर्व से ही पारित है. एनओसी मिलते ही सेंटर के संचालन की प्रक्रिया तेज गति से शुरू की जायेगी. नये भवन के निर्माण होने तक फिलहाल हेल्थ सेंटर में ही इसका संचालन होगा. मौके पर फिजियोथैरेपी एंड योगा के डायरेक्टर प्रो अशोक कुमार ठाकुर, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, प्रॉक्टर प्रो अर्चना कुमारी साह, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय झा, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ रंजना, डॉ निरंजन यादव, इंजीनियर संजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel