नाथनगर.
शुक्रवार की देर रात नाथनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ट्रेन से गिर कर एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ट्रेन नाथनगर स्टेशन पर रुकी, जैसे ही खुली और थोड़ा तेज हुई तब युवक ट्रेन से कूद गया. जैसे ही वह कूदा उसका पैर स्लिप करने की वजह से वह मुंह के बल गिर गया. उसके फेस और शरीर में बहुत ज्यादा जख्म हो गया और काफी खून बहने लगा. घटना की जानकारी वहां मौजूद आरपीएफ ने स्टेशन मास्टर को दी. तभी स्टेशन मास्टर के द्वारा उसे तत्काल फर्स्ट ऐड कर स्थानीय रेफरल अस्पताल को इसकी जानकारी दी गयी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान अमडंडा थाना क्षेत्र के भट्टाचक निवासी श्रवण कुमार के रूप में परिजन ने की है. वह नूरपुर स्थित एक मकान में भाड़े पर कमरा लेकर रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है