नारायणपुर भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर बस स्टैंड एनएच-31 पर बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक युवक को धक्का मार दिया. युवक सड़क पर गिर कर घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने युवक को सड़क से उठाकर इलाज के लिए सीएचसी नारायणपुर भेज दिया. घायल युवक की पहचान नारायणपुर गांव के सुभाष यादव का पुत्र दीपक कुमार यादव के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब युवक सड़क पार कर एक तरफ से दूसरी ओर जा रहा था. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन व चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस पिकअप को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
हत्या मामले में पुलिस आरोपित की पहचान के लिए कर रही जांच
नवगछिया बीए पार्ट टू की छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस आरोपित की पहचान के लिए जांच कर रही है. कांड के उद्भेदन के गठित एसआईटी मृतक छात्रा के परिजन से घर पर मिलकर बयान लिया. मृतक के भाई व पिता से बात की. पुलिस छात्रा के मोबाइल कॉल खंगाल रही है. अंतिम बार किस-किस बात की, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस घटना स्थल पर का डंप डाटा निकाल कर जांच कर रही है. घटना के समय कौन-कौन लोग वहां मौजूद थे. पुलिस इस मामले में दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है.मारपीट का मामला दर्ज
नवगछिया प्रखंड के जयरामपुर के अमृतेश चौधरी की पत्नी ईशु कुमारी ने झंडापुर थाने में मारपीट, जमीन हड़पने, छिनतई, रंगदारी व जान से मारने के प्रयास को लेकर आवेदन दिया. आवेदन में बताया कि शिवशंकर चौधरी व सत्यम चौधरी ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दे पति अमृतेश चौधरी को जान से मारने का प्रयास किया. झंडापुर पुलिस ने मामले की जांच कर प्राथमिक दर्ज की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है