नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन से बुधवार को अज्ञात युवक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह हादसा स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप हुआ. घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंची और घायल युवक को उठाकर नाथनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, देर शाम तक घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी थी. आरपीएफ द्वारा पहचान का प्रयास किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ट्रेन के गेट पर बैठा था और अचानक ट्रेन से गिर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है