संवाददाता, भागलपुर
तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलाघाट से एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. लापता युवक शंकर मंडल का पुत्र हिमांशु कुमार (19) शुक्रवार की शाम को अपने घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. परिजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की. मगर कुछ भी पता नहीं चला. अंततः परिजनों ने तातारपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है.पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है और हिमांशु की तलाश की जा रही है. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से डरे-सहमे हैं. इधर, ततारपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द युवक का पता लगाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है