27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news आपकी कमजोरी ही आपके जीवन के लिए जहर बन जाती : साध्वी वृज किशोरी

श्रीराम कथा के छठे दिन केकई दशरथ संवाद पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कथा वाचिका साध्वी वृज किशोरी ने कहा कि विश्वास बनाये रखना ही हमारे जीवन को एक नयी दिशा प्रदान करता है.

कहलगांव नगर के पूरब टोला वार्ड 15 पांडे गली में आयोजित श्रीराम कथा के छठे दिन केकई दशरथ संवाद पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कथा वाचिका साध्वी वृज किशोरी ने कहा कि विश्वास बनाये रखना ही हमारे जीवन को एक नयी दिशा प्रदान करता है. विश्वास वह अस्त्र है जिसके बल पर हम टूटते रिश्तों को फिर से जोड़ सकते हैं. अपने आप को दूसरों से कम आंकना सबसे ज्यादा कमजोरी है. संतों ने कहा है कि प्रत्येक वह जो तुम्हें शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक स्तर पर कमजोर बताता है, उसे त्याग कर देना चाहिए. आपकी स्वयं की कमजोरी ही आपके जीवन के लिए जहर बन जाती है. विचार शक्ति को रुग्ण बना देती है. रुग्ण विचार ही जीवन की प्रगति में सबसे बड़ी बाधक है. अपनी क्षमता पहचान कर उसका विस्तार करें. कलियुग में केवल राम का नाम जपने से ही बेड़ा पार हो जायेगा. कथा के छठे दिन कथा श्रवण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रही.

स्व सुशील कुमार माेदी के नाम पर बनेगा अस्थायी पीपा पुल

बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत में त्रिमुहान कोसी घाट पर करीब 20.60 करोड़ की राशि से अस्थायी पीपा पुल बनाने की स्वीकृति मिली है. बुधवार को बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक इ. शैलेंद्र ने बताया कि पीपा पुल का नाम दिवंगत उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार माेदी के नाम पर होगा. शिलान्यास राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन करेंगे. जिला उपाध्यक्ष प्रो गौतम व बिहपुर विस बीएलए वन इ.कुमार गौरव ने बताया कि पीपापुल से आपातकालीन स्थिति में यातायात बहाल रहेगा. पीपापुल का अस्थाई अधिष्ठापन, रख-रखाव, बरसात से पूर्व खोलना, पांच वर्षों तक सुरक्षित रखना और हर वर्ष उसे स्थापित करने के कार्य के लिए टेंडर निकल गया है. विधायक ने बताया कि पीपापुल बनाने की योजना वर्ष 2025-26 से 2029-30 तक संचालित की जायेगी. इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में 1.65 करोड़ रुपये खर्च होगा. अगले तीन वर्षों में हर साल 1.02 करोड़ और पांचवें वर्ष में 1.04 करोड़ खर्च किये जायेंगे. विधायक ने बताया कि नारायणपुर के गनौल के मरगंग धार पर 12 करोड़ की लागत से आरसीसी पुल बनेगा, जिसका टेंडर निकल गया है. मंगलवार को विधायक ने नारायणपुर प्रखंड में लगभग तीन करोड़ 31 लाख की लागत से बनने वाली दो सड़कों शिलान्यास किया, जिसमें गनौल में जीएन बांध के पास नाग बाबा स्थान से महादलित टोला तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना मद की 91.13 लाख की लगात से व नारायणपुर एनएच-31 के पास स्थित पुलिया से महादलित टोला नया बासा गनौल/जेपी काॅलेज तक सवा दो किमी लंबी दो करोड 40 लाख 68 हजार की लागत से बनेगा मौके पर मुखिया गुड्डू यादव, दिनेश यादव, कन्हैया मिश्र, मणिकांत चौधरी, संजय सहनी, प्रफुल झा, अजय उर्फ माटो, रंजीत गुप्ता, ब्रजेश शर्मा, दिलीप महतो समेत बड़ी संख्या मेेें ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel