– पास में मिले आधार कार्ड में पता बांका का और नाम मोनू लिखा है
वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर शनिवार की देर शाम लगभग सात बजे के करीब डाउन ब्रह्मपुत्र मेल से कट कर लगभग 24 साल के युवक की मौत हो गयी. घटना से प्लेटफॉर्म पर अजीबो-गरीब माहौल बन गया. दिल्ली से आने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आकर रुकी और खुलने के क्रम में पीछे के बोगी से कट कर युवक की मौत हो गयी. उसका धड़ से सिर अलग हो गया. यह कैसे हुआ किसी को समझ में नहीं आ पाया.घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी व स्टेशन अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. आरपीएफ व जीआरपी को युवक के पास से जो आधार कार्ड मिला है उसमें युवक का नाम मोनू व जिला बांका लिखा है. आरपीएफ व जीआरपी को युवक के पास से एक पर्ची मिली. जिसमें मोबाइल नंबर लिखा था. संपर्क करने पर संबंधित व्यक्ति ने उस युवक को जानने से इंकार कर दिया. मृत युवक के पते के आधार पर आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा संपर्क किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है