27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अमेरिका से आये यूथ ग्रुप ने किया चंपापुर सिद्ध क्षेत्र का भ्रमण

अमेरिका से आये युवाओं की टोली ने शुक्रवार को भगवान वासुपूज्य की पंचकल्याणक भूमि अंतर्गत श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र का भ्रमण एवं दर्शन किया.

अमेरिका से आये युवाओं की टोली ने शुक्रवार को भगवान वासुपूज्य की पंचकल्याणक भूमि अंतर्गत श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र का भ्रमण एवं दर्शन किया. प्रतिनिधि मंडल ने प्राचीन चंपापुर तीर्थ के इतिहास, धार्मिक महत्व और आध्यात्मिक ऊर्जा से अभिभूत होकर इसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की. कहा कि यह स्थान केवल एक ऐतिहासिक धरोहर ही नहीं, बल्कि आत्मिक जागृति का केंद्र है. जैन धर्म के भगवान वासुपूज्य स्वामी का गर्भ, जन्म, दीक्षा, ज्ञानकल्याणक एवं मोक्षकल्याणक स्थली पर पहुंचे. सिद्ध क्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने उनका स्वागत किया और उन्हें चंपापुर के धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व की विस्तृत जानकारी दी. प्रतिनिधि मंडल का आगमन हमारे लिए गौरव की बात है. यह क्षेत्र न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व के समाज के लिए सत्य और अहिंशा का संदेश देने का प्रमुख केंद्र है.

अमेरिका से आये प्रतिनिधि मंडल में प्रभा, अल्पा, वासु, ईशान, प्रतीक, सात्विक, आदित्य थे. प्रभा ने कहा कि चंपापुर आकर उन्हें अतीव शांति और आत्मिक अनुभव प्राप्त हुआ. यह दौरा न केवल चंपापुर सिद्ध क्षेत्र की वैश्विक पहचान को सुदृढ़ करता है, बल्कि यह संकेत भी देता है कि भारतीय तीर्थ स्थलों की आध्यात्मिक चेतना विश्व में गहराई से महसूस की जा रही है. मौके पर विक्रम, वर्षा, प्रवीर, अकलंक जैन, अनिल सोनी, सुरेश रारा, अशोक सेठी आदि उपस्थित थे.

तीसरे दिन भी हुआ कार्यशाला का आयोजन

पंख लांचिंग कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को भी समवेत एवं रोबो सेपियंस की ओर से बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के प्रशिक्षक ईशान, प्रकेत, सात्विक और आदित्य ने प्रशिक्षुओं को गुगल ड्राइव, गुगल डोक्यूमेंट, गुगल शीट, प्रजेंटेशन, चैट आदि की जानकारी दी. समवेत एवं रोबो सेपियंस के प्रशिक्षकों ने कहा कि तकनीकी दक्षता ग्रामीण युवाओं के जीवन में परिवर्तन का एक सशक्त माध्यम है. कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों को प्रभा झा एवं अल्पा पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. समापन समारोह में संवेग के निर्देशक विक्रम कांत, बाल अधिकार विशेषज्ञ सुनील झा, राहुल आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन समवेत की वर्षा ऋतु ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel