28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news जहरीली दवा खाने से युवक की स्थिति गंभीर

सुलतानगंज मिरहट्टी गांव में जहरीली दवा खाने से एक युवक की स्थिति काफी गंभीर हो गयी.

सुलतानगंज मिरहट्टी गांव में जहरीली दवा खाने से एक युवक की स्थिति काफी गंभीर हो गयी. परिजनों ने आनन फानन में रेफरल अस्पताल ले गये. चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार के बाद युवक को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. युवक का नाम आनंद कुमार (28) है.

चापाकल आठ माह से बंद, लोगों को परेशानीगर्मी बढ़ने के साथ पेयजल की खपत बढ़ गयी है. चापाकल बंद रहने से लोग परेशान हैं. नमामि गंगे घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने, गंगा जल भरने आते हैं. घाट के सामने पीएचइडी का इकलौता चापाकल लगभग आठ माह से बंद रहने से श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए काफी परेशानी हो रही है.पीएचईडी के अधिकारी से इस चापाकल को ठीक कराने की मांग करने के बावजूद बंद चापाकल चालू नहीं हो पाया है. पीएचईडी विभाग के जेई विकास कुमार बताया कि सूचना के अभाव में चापाकल दुरुस्त नहीं हो पाया था. शीघ्र दुरुस्त कर चालू करा दिया जायेगा.

नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप, मामला दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. युवती के पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री का एक नामजद सहित तीन अज्ञात पर बहला फुसलाकर अपहरण करने का मामला थाना में दर्ज कराया है. नाबालिग लड़की से गलत होने व हत्या कर देने की आशंका जतायी है. पिता ने दर्ज मामले में बताया कि दो मार्च को पुत्री बाजार जाने के क्रम में लापता हो गयी. बाद में पता चला कि खरीक थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक अपने तीन अज्ञात साथी के साथ बहला फुसला कर नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर बरामदगी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

मच्छरों का प्रकोप, लोग परेशान

सुलतानगंज शहर में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. नाला निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में जल जमाव व कचरा से शाम होते ही मच्छरों से आम लोग तबाह हो रहे हैं. नगर परिषद की ओर से कराये फागिंग का असर कम हो गया है. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने कहा कि नाला निर्माण को लेकर एनएच के अधिकारियों से बात कर अविलंब निर्माण कार्य शुरू करने का अनुरोध किया है. निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मानव कुमार चौधरी ने होली के बाद नाला निर्माण का कार्य शुरू कर करने का आश्वासन दिया था. उन्होंने अविलंब कार्य शुरू करने की बात कही है. नप के स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने बताया कि फागिंग के लिए रोस्टर बना कर फॉगिंग कराया जा रहा है. मेन रोड पर नियमित फॉगिंग की जा रही है. कुल 28 वार्डों में से 17 वार्डों में फॉगिंग का कार्य कर लिया गया है. फॉगिंग का कार्य अभी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel