Bihar Fraud: इंडिया इन्फोलाइन मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड पर 25 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगा है. यह आरोप भोजपुर जिले के तरारी निवासी विजय कुमार सिंह ने लगया है. जानकारी मिली है कि यह रकम देश के किसी भी शहर में चार दिन और तीन रात मुफ्त यात्रा व आवास की सुविधा देने का झांसा देकर वसूला गया है. इस बारे में कहा गया है कि इसके लिए बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस की ओर से कार्ड जारी किया जाएगा. उस कार्ड के आधार पर उक्त सेवा दी जाएगी. बावजूद इसके 30 नवंबर 2011 को विजय को आवेदन संख्या मिल गया लेकिन पॉलिसी के दस्तावेज नहीं मिले.
शिकायत का भी नहीं हुआ फायदा
इसके बाद उन्होंने कार्ड के लिए बजाज आलियांज के प्रबंध निदेशक और पटना शाखा के प्रबंधक से संपर्क किया. आरोप है कि इसके बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने 25 मार्च 2013 को पटना जिला उपभोक्ता आयोग में अपील की. मामले की सुनवाई के दौरान इंडिया इन्फोलाइन की ओर से कोई हाजिर नहीं हुआ. खबर है कि बजाज आलियांज की ओर से वकालतनामा आने तक सुनवाई की प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी. तथ्यों के आधार पर मामले में बजाज आलियांज के प्रबंध निदेशक व शाखा प्रबंधक निर्दोष पाए गए.
मुआवजे के साथ लौटाना होगा पैसा
आयोग के अध्यक्ष प्रेमरंजन मिश्रा और सदस्य रजनीश कुमार को यह जानकारी मिली कि यह बीमा कमीशन के लालच में बीमा पॉलिसी की गलत बिक्री का मामला है. इसका दोषी इंडिया इन्फोलाइन है. उसके बाद आयोग ने उसे नियत तिथि से 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ 25,000 रुपये लौटाने का आदेश दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन 12 वर्षों के दौरान मानसिक-शारीरिक कष्ट के लिए 50,000 रुपये और मुकदमे के खर्च के लिए 10,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. अब अगर इसमें किसी तरह की देरी होती है, तो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत आगली कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में पुलिस पर मिर्ची पाउडर व ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ हमला, जानिए 3 जिलों में किन कारणों से निशाने पर आई पुलिस