23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के भोजपुर में 19 वर्षीय छात्र की गंगा में डूबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: भोजपुर के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में गंगा नदी में नहाने गए एक 19 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गई. गुरुवार शाम लापता हुए युवक का शव शुक्रवार सुबह SDRF की टीम ने बरामद किया. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां गंगा नदी में स्नान करने गया एक छात्र पानी में डूब गया. युवक का शव घटनास्थल से 18 घंटे बाद बरामद किया गया. यह हादसा गुरुवार शाम करीब 5 बजे हुआ और मृतक की पहचान मैनपुरा गांव के रहने वाले सुमित कुमार (19) के रूप में हुई है.

परिजनों के अनुसार सुमित गांव के ही दो दोस्तों- दुर्गा पांडे और रामबाबू यादव के साथ गंगा घाट पर नहाने गया था. स्नान के दौरान सुमित गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. दोस्त कुछ समझ पाते, तब तक वह पानी में समा गया.

गोताखोरों की मदद से चलाया गया सर्च ऑपरेशन

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरे के कारण सफलता नहीं मिल सकी. शुक्रवार सुबह SDRF टीम की मदद से सुमित का शव गंगा नदी से निकाला गया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भोजपुर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था. घटना के बाद से पूरे परिवार, खासकर मां मंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और लोगों में गंगा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि गहरे पानी की चेतावनी के बोर्ड नहीं हैं और ना ही घाट पर किसी प्रकार की निगरानी होती है.

Also Read: पटना के नए सिक्स लेन ब्रिज पर खतरनाक स्टंट का वीडियो देखिए, चलती बाइक पर सीधा खड़ा है युवक

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel