23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से बाहर बुलाया फिर उतारा मौत के घाट, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

Bihar News: भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र में दोस्ती का खौफनाक अंजाम देखने को मिला, जहां एक पालदार की गला दबाकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि उसे दोस्तों ने घर से बुलाकर साजिशन मार डाला. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Bihar News: भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर गांव में रविवार की रात एक पालदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान परवेज आलम (35) पुत्र रेयाजुद्दीन आलम के रूप में हुई है जो हाल ही में दिल्ली से लौटकर गांव में पलदारी का काम कर रहा था. हत्या के बाद से गांव में सनसनी फैली हुई है और परिजन सदमे में हैं.

संदेहास्पद स्थिति में मिला शव

सोमवार सुबह मुर्गी फार्म के पास एक झोपड़ी में परवेज आलम का शव बरामद हुआ. शव की स्थिति संदिग्ध पाई गई जिसमें नाक और आंखों से खून बह रहा था. गर्दन और सीने पर लाल व काले निशान थे हाथों पर बांधने के दाग थे और जांघ पर भी लाल निशान पाए गए. इससे आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर हत्या की गई.

घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त

परवेज के छोटे भाई शमशेर आलम के अनुसार, रविवार शाम करीब 6 बजे गांव के ही दो दोस्त विदाई और बड़े उसे घर से बुलाकर ले गए थे. जब वह रात में वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सोमवार सुबह एक दोस्त ने फोन कर शव मिलने की सूचना दी. इसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस जांच में जुटी, एक दोस्त गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही सिकरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने विदाई नामक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

पहले से था विवाद, साजिश की आशंका

परवेज के भाई शमशेर ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से पहले विवाद हुआ था. उसे शक है कि उन्हीं लोगों ने साजिश रचकर उसके भाई की हत्या कराई है. हालंकि, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

परिवार में मचा कोहराम

परवेज अपने पांच भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था. उसकी मां मेहरून निशा, पत्नी अजमेरी खातून, दो बेटियां (सोनी परवीन और सौम्या परवीन) और दो बेटे (दानिश आलम और दिलशाद आलम) का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़े: CM नीतीश ने साफ किया रूख, अब इधर-उधर नहीं, PM मोदी के नेतृत्व में होगा बिहार का विकास

पुलिस का बयान

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को कानून के कठघरे में लाया जाएगा. फिलहाल, गांव में दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel