27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना-बक्सर फोरलेन पर ट्रक के तहखाने से सात लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Patna Buxar Highway: पटना-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर जिले में मद्यनिषेध विभाग ने ट्रक से सात लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की. गुप्त तहखाने में छिपाकर शराब लाई जा रही थी. दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। विभाग ने तस्करी नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है.

Patna Buxar Highway: रविवार रात भोजपुर में मद्यनिषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की. गीधा थाना क्षेत्र के मुसहरी के पास एक दस चक्का ट्रक को रोककर तलाशी ली गई. ट्रक के डाला केबिन में बने गुप्त तहखाने से 2640 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. बरामद शराब करीब 475 लीटर बताई जा रही है, जिसकी बाजार कीमत लगभग सात लाख रुपये आंकी गई. शराब यूपी से लाई जा रही थी और पटना में सप्लाई की तैयारी थी.

दो तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के नेटवर्क की जांच

मौके से पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहटा निवासी गोविंदा कुमार और ट्रक चालक राजीव कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में तस्करों ने माना कि शराब को तहखाने में छिपाकर लाने का प्लान काफी पहले से बनाया गया था ताकि जांच एजेंसियों की नजर से बचा जा सके.

गुप्त सूचना पर रची गई रणनीति

मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश के नेतृत्व में अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस कार्रवाई में मद्यनिषेध सिपाही, गृहरक्षक और सैप के जवान शामिल थे. टीम ने ट्रक को रोककर जांच की तो शराब का बड़ा जखीरा बरामद हुआ.

शराब माफिया पर कसेगा शिकंजा

अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क में और कौन लोग जुड़े हैं, इसकी जांच की जा रही है. विभाग जल्द ही तस्करी से जुड़े पूरे रैकेट का पर्दाफाश करेगा. गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी. जल्द ही अन्य जिलों में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी ताकि शराब माफियाओं की कमर तोड़ी जा सके.

Also Readपटना में बच्चों के विवाद ने ली खौफनाक मोड़, अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel