24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: तनिष्क शोरूम लूट कांड का वीडियो तेजस्वी यादव ने किया शेयर, CCTV फुटेज में बेबस दिखे लोग

Video: तनिष्क शोरूम लूट कांड में शामिल बदमाशों के पास से दो पिस्तौल, 10 कारतूस, शोरूम से लूटे गए जेवरात और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Video Ara Robbery: बिहार के आरा में अपराधियों ने सोमवार को एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने तनिष्क शोरूम में लूटपाट किया और आराम से फरार हो गए. शोरूम के कर्मचारियों ने बताया कि जब स्टॉक निकाला ही जा रहा था तभी सात से आठ अपराधी शोरूम पहुंच गए और हथियार के बल पर सभी कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों की संख्या सात से आठ बताई जा रही है. इनमें एक अपराधी ने मास्क लगाया था, जबकि अन्य सभी अपराधी मुंह खुला रखे थे. जांच में यह बात सामने आई है कि दो अपराधी ग्राहक बनकर पहले घुसे, जिसके बाद हथियार के बल पर लूटपाट की गई. इस दौरान लुटेरों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. घटना के बाद छापेमारी में जुटी पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इनके पास से आभूषणों से भरे दो थैले और हथियार भी बरामद किए हैं. इस बड़े लूट कांड पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बंदूक की नोख पर अपराधी इस कांड को अंजाम दे रहे हैं.
देखें Video:

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता

अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खलिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel