Video Ara Robbery: बिहार के आरा में अपराधियों ने सोमवार को एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने तनिष्क शोरूम में लूटपाट किया और आराम से फरार हो गए. शोरूम के कर्मचारियों ने बताया कि जब स्टॉक निकाला ही जा रहा था तभी सात से आठ अपराधी शोरूम पहुंच गए और हथियार के बल पर सभी कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों की संख्या सात से आठ बताई जा रही है. इनमें एक अपराधी ने मास्क लगाया था, जबकि अन्य सभी अपराधी मुंह खुला रखे थे. जांच में यह बात सामने आई है कि दो अपराधी ग्राहक बनकर पहले घुसे, जिसके बाद हथियार के बल पर लूटपाट की गई. इस दौरान लुटेरों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. घटना के बाद छापेमारी में जुटी पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इनके पास से आभूषणों से भरे दो थैले और हथियार भी बरामद किए हैं. इस बड़े लूट कांड पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे बंदूक की नोख पर अपराधी इस कांड को अंजाम दे रहे हैं.
देखें Video:
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता
अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खलिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक