27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP से बिहार आ रही थी शराब की बड़ी खेप, 16 लाख की विदेशी लिकर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: भोजपुर में मद्य निषेध विभाग ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने कायमनगर ओवरब्रिज के पास एक ट्रक से 16 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया. शराब की खेप उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी.

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अंग्रेजी शराब जब्त की. यह शराब 12 चक्का ट्रक (UP65BT-4548) में छिपाकर लाई जा रही थी, जिसे गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर ओवरब्रिज के पास रोका गया.

2952 बोतल शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान टीम ने कुल 2952 बोतल (1287.600 लीटर) विदेशी शराब जब्त की है. साथ ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसकी पहचान पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, सीमा पर थी निगरानी

मद्य निषेध सहायक आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि उन्हें उत्तर प्रदेश से शराब की एक बड़ी खेप भोजपुर आने की गुप्त सूचना मिली थी. इनपुट के आधार पर निरीक्षक प्रकाश चंद्रा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और जिले की सीमाओं पर वाहन चेकिंग शुरू की गई. इसी दौरान कायमनगर ओवरब्रिज के पास यह ट्रक पकड़ा गया.

Also Read: बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए बदल गया नियम, अब ये गलती की तो भरनी होगी भारी कीमत

पूरे नेटवर्क की हो रही जांच, जेल भेजा गया तस्कर

गिरफ्तार तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. विभाग के अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि इस तस्करी रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और शराब कहां पहुंचाई जानी थी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel