Bihar News: बिहार के भोजपुर जिला में बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार और अनियंत्रित ऑटो ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक चला रहे समीर राम की मौत हो गई, जबकि उसकी साली और चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. ये घटना शुक्रवार की देर शाम जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के सहियारा गांव के पास घटी.
परीक्षा दिलवाने गया था युवक, लौटते समय हुआ हादसा
मृतक समीर राम (25 वर्ष) रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के कच्छवां ओपी अंतर्गत भरेता गांव का रहने वाला था और मजदूरी करता था. शुक्रवार को वह अपनी साली सोनी कुमारी को मैट्रिक की परीक्षा दिलवाने के लिए अपने चचेरे भाई अनिल कुमार के साथ पीरो गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद वे तीनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सहियारा गांव के पास तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को आरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने समीर की हालत गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया. वहीं, घायल सोनी कुमारी और अनिल कुमार का आरा सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
ये भी पढ़े: बेटा-बेटी के सिर से उठा पिता का साया, क्लीनिक बंद कर लौट रहे मेडिकल प्रैक्टिशनर की गोली मारकर हत्या
मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
इलाज के दौरान समीर राम की मौत की खबर सुनते ही उसके पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मां शीला देवी, पत्नी प्रतिभा कुमारी और एकमात्र पुत्र अर्पित इस हादसे के बाद गहरे सदमे में हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक का माहौल है.