Bhojpuri Singer: क्या आपको याद है भोजपुरी इंडस्ट्री का वो गाना जिसे मिलियन नहीं बिलियन में व्यूज मिले थे. वो गाना है ‘हैलो कौन हम बोले…’. ये गाना बहुत फेमस हुआ था और सबसे बड़ा हिट गाना बना था. इस गाने को भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने गाया था. अपनी आवाज से सभी का दिल जीतने वाले रितेश पांडे अब चुनावी मैदान में भी उतरने वाले हैं. जी हां उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान खुद किया है. वह बिहार के कैमूर जिले के भभुआ पहुंचे थे.
पहले ही जताई थी चुनाव लड़ने की इच्छा
बता दें कि रितेश पांडे ने भभुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा पहले ही जाहिर कर दी थी. इस दौरान उन्होंने एनडीए गठबंधन के कार्यों की काफी सराहना की थी. उन्होंने कहा था कि शिक्षा पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि शिक्षा से ही हमारे देश का विकास होगा. शिक्षा का माहौल ऐसा होना चाहिए, जिससे कि बच्चे स्कूल आने के लिए एक्साइटेड रहें.
जनता से सेवा का मौका मांगने आए
भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने कहा कि हम जनता से सेवा का मौका मांगने आए हैं. हम वादा करते हैं कि कोई भी शिकायत का मौका नहीं देंगे. हम चाहे किसी भी पार्टी के साथ जाएं, लेकिन चुनाव लड़ेंगे जरूर. पार्टी इतनी जल्दी टिकट क्लियर नहीं करती है, जिस वजह से मुझे भी बताने में देरी हो रही है. हमारा एक ही मकसद है, शिक्षा में सुधार लाना और उद्योग बिहार में रहे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पूरी तरह डिजिटल शिक्षा की व्यवस्था
उन्होंने आगे कहा कि पहले सड़कों की स्थिति बहुत खराब थी लेकिन आज बहुत अच्छी हो गई है. हमारा उद्देश्य शिक्षा को और बेहतर बनाना है. अगर मैं चुनाव यहां से जीतूंगा तो शिक्षा पर ऐसा काम करूंगा कि बच्चे स्कूल अपनी मर्जी से आएंगे और पढ़ेंगे भी. पूरी तरह से डिजिटल शिक्षा दिलाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकाने तबाह किए. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था, जो अच्छा काम करेगा. उसकी तारीफ लाजमी है.
इसे भी पढ़ें: Patna News: 30 करोड़ की लागत से बना कॉमन सर्विस सेंटर, थियेटर से लेकर ओपन एयर कैफे तक का उठा पाएंगे लुत्फ