24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya Airport को लेकर आई बड़ी खबर, अब बिहार से थाईलैंड, भुटान और म्यांमार जाना हुआ आसान 

Gaya Airport : 10 अक्टूबर से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक दो नहीं बल्कि तीन देशों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइटों की नियमित उड़ान शुरू होने जा रही है.

बिहार और खासकर गया के अगल-बगल के जिलों में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है. 10 अक्टूबर से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक दो नहीं बल्कि तीन देशों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइटों की नियमित उड़ान शुरू होने जा रही है. बता दें कि पितृपक्ष खत्म होने के बाद विदेशी पर्यटकों का आना शुरू हो जाएगा जिसके बाद बोधगया विदेशी पर्यटकों से गुलजार होगा.

ये इंटरनेशनल एयरलाइंस देंगी सुविधाएं

जानकारी के मुताबिक, 10 अक्टूबर से थाई एयर एशिया की उड़ान शुरू होगी. 16 अक्टूबर से म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस, 30 अक्टूबर म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, 16 नवबंर से भूटान एयरलाइंस और 2 दिसंबर से ड्रक एयरवेज की उड़ान शुरू होगी.

म्यांमार एयरवेज की उड़ान सप्ताह में 6 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ेगी. म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन रहेगी. ड्रक एयर और भूटान एयरलाइंस की सेवा सप्ताह में दो दिन होगी. थाई एयर एशिया की सेवा पूरे सप्ताह जारी रहेगी.

गया एयरपोर्ट से 12 इंटरनेशनल फ्लाइट होगी ऑपरेट

गया एयरपोर्ट ऑथिरिटी के निदेशक बंगजीत साहा ने शनिवार को बताया कि अक्टूबर माह में ज्यादातर विदेशी विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी. यहां से 12 इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट होगी.

इन देशों में जाना होगा आसान

गया एयरपोर्ट से भूटान, म्यांमार, वियतनाम व थाईलैंड के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स है. विदेशी उड़ान शुरू होने से बोधगया में चीन, ताइवान, रूस, पोलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, आस्टीया, हांगकांग, जर्मनी, कनाडा, नेपाल, भूटान, ब्राजील, इजरायल, थाईलैंड, कोरिया, वियतनाम, जापान, श्रीलंका, बांग्लादेश सहित कई गैर बौद्ध देशों से भी श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं. ऐसे में हवाई यात्रा शुरु होने से अब इन देशों में जाना आसान होगा.

ये भी पढ़ें : भागलपुर से मुंबई जाना हुआ आसान, रेलवे ने किया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का ऐलान, जानिए टाइमिंग

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel