Bihar News: बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर आरोग्य पर्व 2025 का आयोजन 11 और 12 जुलाई 2025 को बापू सभागार, गांधी मैदान, पटना में किया गया. इस आयोजन ने बिहार में जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है जिसमें स्वास्थ्य सेवा, जन-जागरूकता और सांस्कृतिक भागीदारी को एक मंच पर लाया गया.
लोगों का हुआ मुफ्त इलाज
दोनों दिनों में 25000 से अधिक लोगों का ओपीडी रजिस्ट्रेशन मुफ्त इलाज, दवाइयां और परामर्श प्रदान किया गया. जो इसे हालिया समय देश का सबसे प्रभावशाली सरकारी स्वास्थ्य अभियान बनाता है. इस कार्यक्रम की सबसे खास बात थी इसका सांस्कृतिक समागम, जिसने स्वास्थ्य सेवा को एक उत्सव के रूप में प्रस्तुत किया. पहले दिन (11 जुलाई) को प्रसिद्ध गायिका कविता सेठ ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से सभागार को संगीतमय बना दिया. उनका कार्यक्रम न केवल मनोरंजन बल्कि मानसिक सुकून का माध्यम भी बना.
Also read: PM Modi की आगवानी में जुटा बिहार, हवा में हेलीकॉप्ट भरी उड़ान, अधिकारियों ने लिया सुरक्षा का जायजा
ऋषभ ऋकिरीराम शर्मा का हुआ कार्यक्रम
दूसरे दिन (12 जुलाई), अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सितार वादक ऋषभ ऋकिरीराम शर्मा , जो पंडित रविशंकर के शिष्य हैं, ने “मानसिक स्वास्थ्य हेतु संगीत” विषय पर केंद्रित प्रस्तुति दी. उनकी सशक्त और मन को छू जाने वाली प्रस्तुति ने पूरा सभागार भर दिया और तालियों की गूंज के साथ कार्यक्रम को यादगार बना दिया.