24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bank Loot: ब्रांच मैनेजर की सूझबूझ से बैंक लूट में फेल हुए बदमाश, फिल्मी स्टाइल में भागे लूटेरे!

Bihar Bank Loot: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में बैंक लूटने आए अपराधियों को खाली हाथ लौटना पड़ा. ब्रांच मैनेजर की सूझबूझ से अपराधी लूटकांड की घटना को अंजाम नहीं दे पाए. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Bank Loot: बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंक ब्रांच मैनेजर की चालाकी से लूटपाट की घटना को विफल किया गया. लूटपाट में विफल होने पर अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए. पूरी घटना जिले के मोतीपुर के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव में स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की ब्रांच का है. अपराधियों ने इस बैंक को लूटने का प्रयास किया. हालांकि अपराधी घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके. 

ब्रांच मैनेजर ने दिखाई चालाकी

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधी बैंक पहुंचे. तीनों बैंक के भीतर गये और बैंक के अंदर मौजूद ग्राहकों और बैंक कर्मियों को गन पॉइंट पर ले लिया. इससे बैंक के अंदर मौजूद लोगों में दहशत फैल गया. अपराधी कैश काउंटर की तरफ बढ़े. बैंक के भीतर मौजूद कर्मियों से चाबी मांगी. उस समय ब्रांच मैनेजर सुधीर कुमार बैंक में ही मौजूद थे. परंतु उन्होंने अपराधियों को बताया कि शाखा प्रबंधक अभी नहीं आये हैं और चाबी उन्हीं के पास है. यह सुनकर अपराधी घबरा गये. इसी बीच आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी 112 और कथैया पुलिस को दी. पुलिस के आने का आभास अपराधियों को हुआ. इसके बाद तीनों पिस्टल लहराते हुए थतिया की तरफ भाग निकले. 

अपराधियों ने सीसीटीवी का ड्राइव तोड़ा

भागने के क्रम में अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी का ड्राइव भी तोड़ दिया. अपराधियों के भागने के तुरंत बाद 112 पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची. साथ ही कथैया पुलिस की गश्ती गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कुछ दूर तक अपराधियों का पीछा किया. परन्तु अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस ने बनकट चौक, जसौली शाही चौक सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. इस संबंध में ब्रांच मैनेजर सुधीर कुमार ने कथैया थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. 

जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी

पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है. स्थानीय थाना सहित अन्य थानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

ALSO READ: बिहार में पुलिस टीम पर हमला, चौकीदार के बेटे ने ASI और महिला सिपाही से की मारपीट!

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel