Bihar Politics: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बिहार को कई सौगातें दीं. पीएम मोदी के दौरे के बाद बिहार का सियासी का पारा बढ़ गया. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (BPCC) के अध्यक्ष राजेश राम ने पीएम मोदी के भाषण पर अपना बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह लोग पिछले दरवाज़े से सरकार बनाने वाले लोग हैं.
राजेश राम ने क्या कहा ?
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पीएम मोदी के भाषण पर कहा, ” यदि उन्होंने कांग्रेस को टारगेट किया है. तो इसका मतलब हम सही मुद्दों को उठा रहे हैं. हम सकारात्मक राजनीति की ओर जा रहे हैं. आपका सवाल इस बात पर रुकता है कि क्या बिहार में केवल चुनावी एजेंडा का राज रहेगा? यदि हम नौकरी और पलायन की बात करते हैं तो इस पर ठोस कदम क्यों नहीं उठता है? आप कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है तो जनता को उम्मीद करती है कि डबल इंजन से सरकार अधिक ताकत से चले. यह लोग पिछले दरवाज़े से सरकार बनाने वाले लोग हैं. इस बार एजेंडा यह तय है कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने देना है.”
पीएम मोदी ने पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल, रेल और बिजली क्षेत्र सहित कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाटलिपुत्र से गोरखपुर तक नई वंदे भारत ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई. लोको पायलट जयंत कुमार सिन्हा ने कहा, “यह भारत में बनी ट्रेन है, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित है. इसमें दुर्घटना की कोई संभावना नहीं है और यह 100 प्रतिशत सुरक्षित है. यह एक हाई-स्पीड ट्रेन है जो शुरू में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी. भविष्य में इसकी रफ़्तार 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ जाएगी. यह बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ती है.”
सिवान में पीएम मोदी के पांच बड़े बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “सीवान की यह धरती हमारी स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणास्थली है. यह हमारे लोकतंत्र,देश और संविधान को ताकत देने वाली भूमि है. सीवान ने राजेंद्र बाबू जैसी महान संतान देश को दी. संविधान निर्माण से लेकर देश को दिशा दिखाने में राजेंद्र बाबू की बहुत बड़ी भूमिका रही है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “आज इस मंच से हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. विकास की यह सारी परियोजनाएं बिहार को उज्ज्वल भविष्य की तरफ ले जाएगी.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “मैं कल ही विदेश से लौटा हूं. इस दौरे में मेरी दुनिया के बड़े बड़े समृद्ध देशों के नेताओं से बात हुई. सारे नेता भारत की तेज़ प्रगति से बहुत प्रभावित हैं. वह भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनते देख रहे हैं. निश्चित रूप से इसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “यहां के हमारे नौजवानों ने तो 20 साल पहले के बिहार की बदहाली सिर्फ किस्सो और कथाओं में ही सुनी है. उन्हें अंदाज़ा नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी. जिस बिहार ने सदियों तक भारत की प्रगति को नेतृत्व दिया, उसे पंजे और लाल टैन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था.”
Also Read: “बिहारी स्वाभिमान से समझौता नहीं करते…”, सिवान में पीएम मोदी ने गिनाई बिहारियों की खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “अगर में बीते 10-11 साल की बात करूं तो इन वर्षों में बिहार में करीब 55 हज़ार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनी हैं, डेढ़ करोड़ से अधिक घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा गया है. डेढ़ करोड़ से अधिक घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है. 45,000 से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं.”