Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के बोचहां थानाक्षेत्र के कर्णपुर टोले ककराचक में मद्य निषेध पटना की टीम की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान एक घर से और एक गाड़ी पर लदी विदेशी शराब की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किया गया. मामले में सात तस्कर और जब्त गाड़ी के मालिक और ड्राइवर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की है.
मद्य निषेध विभाग को मिली थी गुप्त सूचना
दरअसल, रविवार की सुबह मद्य निषेध पटना की टीम को मोबाइल से शराब खरीद-बिक्री करने की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद बोचहां थाने की पुलिस ने कर्णपुर टोले ककराचक में दल बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान एक मैजिक वाहन पर लदा 750 एमएल के 10 कार्टन, चंदन कुमार के घर से 15 कार्टन और चुन्नू पासवान के घर से 22 कार्टन 10 बोतल, 375 एमएल की 33 बोतल और 29 कार्टून शराब बरामद की गयी. पुलिस ने फास्ट टैग, गाड़ी और 11 लाख की विदेशी शराब जब्त कर थाने ले आयी.
पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने अहियापुर थाना के फतेहपुर गांव के गुड्ड कुमार, राघोपुर के कौशल कुमार और रामपुर हरि थाना के मकसूदपुर के त्रिपुरारि मिश्रा को गिरफ्तार किया है. चार तस्कर फरार हैं, उनमें बोचहां थाने के कर्णपुर टोले ककराचक के उमा पासवान, चुन्नू पासवान, चंदन कुमार और रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव के सुमंत मिश्र और गाड़ी का ड्राइवर शामिल है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि जब्त की गई शराब सुमंत मिश्र की है, जिसे उमा पासवान, चुन्नू पासवान और चंदन कुमार ने मंगवायी थी. उसके बाद पुलिस ने तीनों के घर पर छापेमारी कर शराब बरामद की. थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ALSO READ: Love Affairs: पहले शादी, फिर दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव, युवक ने की मानवता की सारी हदें पार!