23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजीनियरिंग छात्रा की मौत की गुत्थी उलझी! मौत के दौरान कान में लगा था इयरफोन, पिता को हत्या का शक

Bihar Crime: बिहार के शिवहर जिले की इंजीनियरिंग की एक छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला. छात्रा के पिता ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया है. थाने में शिकायत भी दी है. मौत के दौरान छात्रा के कान में इयरफोन लगा था. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Crime: बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने शनिवार की रात गर्ल्स हॉस्टल में खुदकुशी कर ली. उसका शव पंखे से लटका मिला था. उसके कान में इयरफोन लगे थे. बताया जा रहा है कि सुसाइड के वक्त छात्रा किसी से फोन पर बात कर रही थी. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह किससे बात कर रही थी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. छात्रा का कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है. वहीं घटना के दो दिन बाद यानी सोमवार को छात्रा के पिता तारकेश्वर प्रसाद शाही ने मीडिया से बात करते हुए कॉलेज के प्रोफेसर और वॉर्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

पिता ने कॉलेज प्रशासन पर लगाया आरोप

छात्रा के पिता तारकेश्वर प्रसाद शाही ने पिपराही थाने में कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. आवेदन में कॉलेज के इलेक्ट्रिकल फैकल्टी के प्रोफेसर सनय और वॉर्डन रूपा पर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. छात्रा के पिता का दावा है कि बेटी की हत्या की गई है, उसके बाद शव को फंदे से लटकाया गया है. हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया है. 

अररिया में हुई थी आकांक्षा-सुधांशु की दोस्ती

मीडिया से बात करते हुए तारकेश्वर प्रसाद ने बताया, “शनिवार की शाम 8.30 बजे हमें आकांक्षा के दोस्त सुधांशु का फोन आया. उसने बताया कि आकांक्षा की मौत हो गई है. सुधांशु मोतिहारी के एक कॉलेज में पढ़ता है. आकांक्षा से उसकी दोस्ती अररिया में हुई थी. पहले दोनों अररिया के पॉलिटेक्निक कॉलेज में साथ में पढ़ाई किया करते थे. वहां से जब फर्स्ट ईयर में ग्रेड सही आया तो आकांक्षा का शिवहर कॉलेज में ट्रांसफर हो गया. यहां से दोनों अलग-अलग कॉलेज में चले गए. लेकिन, फोन पर दोनों की अक्सर बात होती थी. उन्होंने आगे कहा, “सुधांशु को आकांक्षा की मौत के बारे में कैसे पता चला इसकी हमें जानकारी नहीं है. हमने इसके बाद वार्डन को फोन किया. उसने फोन रिसीव नहीं किया. फिर हमने आकाक्षा की बेस्ट फ्रेंड गजाला को फोन किया. उसने बताया कि वह कमरा नहीं खोल रही है. गेट अंदर से बंद है. गजाला ने भी पुलिस को घटना की जानकारी दी. बाद में हमलोग मौके पर पहुंच. पुलिस ने हमें बेटी के शव के पास तक नहीं जाने दिया.”

कॉलेज के प्रिंसिपल ने क्या बताया?

कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया, “हम लोग रात के 8 बजे तक कॉलेज के ऑफिस में बैठे थे. तभी हमें कॉल आया कि एक लड़की ने 3-4 घंटे से कमरे का दरवाजा बंद कर रखा है, नहीं खोल रही है. इसके बाद हमलोग हॉस्टल पहुंचे और वॉर्डन को कमरे के पास बुलाया. तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि आकांक्षा फंदे से लटकी हुई है. हमें सुसाइड का कारण नहीं पता है.” 

आकांक्षा का बॉयफ्रेंड है सुधांशु

वहीं, छात्रा के एक दोस्त का कहना है कि सुधांशु आकांक्षा का बॉयफ्रेंड था. दोनों 3 साल से रिलेशनशिप में थे. घटना के बाद रात करीब 1-2 बजे के करीब कॉलेज के स्टूडेंट्स ने आक्रोशित होकर कैंपस में तोड़फोड़ की. इस बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 छात्रों पर केस दर्ज किया. साथ ही उनसे पूछताछ की. मामले को लेकर एसपी ने कहा कि बॉडी का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था. लड़की की कॉल डिटेल्स निकाली जा रही है.” 

ALSO READ: Murder In Patna: अस्पताल संचालिका की मर्डर मिस्ट्री! इन लोगों पर जा रही शक की सुई, पति ने सुरभि के पिता से बोला था झूठ

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel