23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: जेल भेजे गए भुठभेड़ में पकड़ाए तीन बदमाश, युवती के साथ दरिंदगी का है आरोप  

Bihar Crime: यूपी की किशोरी के साथ घिनौनी हरकत करते वाले तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था. पुलिस व बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में तीनों के पैर में गोली लगी थी. जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर तीनों के खिलाफ सख्त सजा सुनाई जाएगी.

Bihar Crime: गोपालगंज जिले के सासामुसा रेलवे स्टेशन पर किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बुधवार को दो आरोपितों सोनू बिन उर्फ सनू बिन और करीमन बिन उर्फ प्रिंस बिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इससे पहले मंगलवार को एक अन्य आरोपित अभिषेक बिन को पुलिस ने अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ट्रेन का इंतजार करती किशोरी को बनाया था शिकार

कुचायकोट थानाध्यक्ष के अनुसार, तीनों आरोपितों के खिलाफ रिमांड मांगी गई है. रिमांड पर लेने के बाद उन सभी से गहन पूछताछ होगी. बता दें कि घटना सोमवार तड़के की है, जब उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की एक किशोरी सासामुसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. तभी तीन युवकों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाते हुए सोमवार को ही अभिषेक बिन को गिरफ्तार किया था. अभिषेक बिन की निशानदेही पर पुलिस पेटभरिया गांव में छापेमारी करने गई थी. उस वक्त अपराधियों ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी थी. इसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीनों आरोपियों के पैर में लगी थी गोली

इस गोलीबारी में तीनों आरोपियों के पैड़ में गोली लग गई. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में पुलिस की निगरानी में भर्ती किया गया है. दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़ित किशोरी को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद पुलिस सुरक्षा में उसे घर पहुंचा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: मातम में बदली शादी की खुशियां, जबरदस्त धमाके में लाखों की संपत्ति खाक

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel