Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा के चुनाव के ऐलान में भले ही अभी दो महीने से ज्यादा का वक्त बचा है लेकिन नेताओं ने एक दूसरे पर तीखी टिप्पणी करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में नया नाम शामिल हुआ है राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे और मोदी सरकार में जेडीयू कोटे से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर का. बुधवार को मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महागठबंधन की तुलना दुर्योधन से की. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अगर उनके घर पर महागठबंधन के नेता आए तो वह उन्हें लाठी से मारकर भगाए.
चुनावी महाभारत में दुर्योधन को हराना है: केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने अपनी जनसभा में एनडीए से अपील करते हुए कहा, “यह चुनाव महाभारत है और इसमें दुर्योधन का नाश करना है” उन्होंने अपने भाषण में NDA कार्यकर्ताओं को मंच से निर्देश देते हुए कहा कि, “बूथों पर अगर RJD या महागठबंधन के कार्यकर्ता दिखें तो उन्हें लाठी से मार कर भगाइए.” इस चुनावी महाभारत में दुर्योधन रूपी महागठबंधन को हम सब मिलकर हराएंगे.
चुनाव में बूथ से भगाना है: रामनाथ ठाकुर
उन्होंने नागपंचमी का उदाहरण देते हुए कहा, “जैसे नागपंचमी पर सांप को दूध पिलाया जाता है और फिर नाद में लाठी मार कर भगाया जाता है, वैसे ही इस बार महागठबंधन के लोगों को चुनाव में बूथ से भगाना है.” बता दें कि वह पीएम मोदी के दौरे से पहले कार्यकर्ताओं की गोलबंदी के लिए एनडीए के नेता लगातार चंपारण का दौरा कर रहे हैं. रामनाथ ठाकुर भी इसी कड़ी में पहुंचे थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लालू सरकार में मंत्री रह चुके हैं ठाकुर
बता दें कि आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मारने की अपील करने वाले रामनाथ ठाकुर आरजेडी में भी रह चुके हैं. वह उस समय पार्टी में रहे जब लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने लालू प्रसाद यादव की सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री के रूप में कार्य किया. रामनाथ ठाकुर पहली बार 1989 में बिहार विधान परिषद के सदस्य चुने गए और 1995 तक इस पद पर रहे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: ‘25 सीटों पर नहीं सिमटी यह पार्टी तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास’, प्रशांत किशोर का ऐलान