23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajgir में बनेगी बिहार की पहली फिल्म सिटी, नीतीश सरकार ने केंद्र से मांगा 200 करोड़

Rajgir: नालंदा के राजगीर में नीतीश सरकार द्वारा बिहार की पहली फिल्म सिटी बनाने की पहल फिर से शुरू कर दी गई है. इसके लिए बिहार सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार से 200 करोड़ की आर्थिक मदद मांगी है.

Rajgir: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा को जल्द ही फिल्म सिटी की सौगात मिलने जा रही है. इसके लिए बिहार सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार से 200 करोड़ रुपये की मांग की है. इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम और कला एवं संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी के अलावा फिल्म टेलीविजन संस्थान और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय भी खोला जाएगा. इससे बिहार के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.   

Cm Nitish Kumar
Cm nitish kumar

2017 में लाया गया था फिल्म सिटी का प्रस्ताव 

राजगीर में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव साल 2017 में ही बिहार सरकार लेकर आई थी. इस प्रोजेक्ट के लिए करीब 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया गया था. उस वक्त पैसों की कमी की वजह से यह प्रोजेक्ट कागजों में ही सिमटकर रह गया था. लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बिहार सरकार ने फिर से पहल शुरू कर दी है. 

RTI में हुआ था बड़ा खुलासा

बिहार सरकार के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को लेकर दिसंबर 2022 में बड़ा खुलासा हुआ था. दरअसल, बक्सर के आरटीआई कार्यकर्ता निराला कुमार चौधरी ने सीएम सचिवालय के लोक सूचना पदाधिकारी से इस संबंध में जानकारी मांगी थी. जिसके जवाब में बताया गया था कि फिल्म सिटी के निर्माण का जिम्मा जिस एजेंसी को मिला था, उसे न तो कोई पैसा मिला और ना ही परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी. जिसकी वजह से यह प्रोजेक्ट वहीं का वहीं रह गया था. हालांकि अब एक बार फिर से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने से लोगों को उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा और बिहार की कला को एक नई पहचान भी मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar: पप्पू यादव ने गृहमंत्री अमित शाह पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- कब्रिस्तान, शमशान, के बहाने…  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel