Bihar Flood: पटना. बारिश के चलते बिहार में गंगा समेत छह नदियों के जलस्तर में लगातार भारी वृद्धि हो रही है. पटना में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके चलते दियारा क्षेत्र के 78 विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया गया है. 8 प्रखंड़ों के ये सभी विद्यालय करीब-क़रीब पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं. दियारा क्षेत्र के गांव टापू में तब्दील हो गये हैं. ज्यादातर गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.
सभी रास्तों पर पानी, नाव का ही सहारा
दियारा क्षेत्र की सड़कों पर भी गंगा नदी की बाढ़ का पानी बह रहा है. गांव की गलियों में भी नदी का पानी भर गया है. गंगा नदी का पानी फैलने से अब नाव ही आवागमन का एकमात्र साधन रह गया है. इससे दियारा वासियों की परेशानी बढ़ गयी है. दियारावासी संभावित बाढ़ को देखते हुए अपनी कीमती सामानों, खाद्यान्न व आवश्यक चीजों को सुरक्षित करने में जुट गये हैं.
खेत डूबा, फसल बर्बाद
गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से दियारा क्षेत्र का शत प्रतिशत खेत डूब गया है. गंगा नदी का पानी फैलने से फसलों का बर्बाद होना तय हो गया है. इससे किसानों व पशुपालकों में मायूसी देखी जा रही है. दियारावासियों का कहना है कि प्रशासन ने अब तक नाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की है. स्कूल भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. ऐसे में प्रशासन ने 78 स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है.
Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात