27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को मिली एक और नेशनल हाईवे की सौगात, बक्सर से भागलपुर के बीच बनेगी 6 लेन की सड़क

बिहार: बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों बैठक हुई. इस बैठक में दौरान बक्सर से भागलपुर के बीच 6 लेन के नेशनल हाईवे को बनाने को लेकर मंजूरी मिल गई है.

बिहार: केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही बिहार को एक और नेशनल हाईवे की सौगात देने जा रही है. इसके संबंध में बीते दिनों बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच हुई पहली औपचारिक मुलाकात में इस पर सहमति बनी. इस बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि बक्सर से भागलपुर के बीच अब 4 की जगह छह लेन की सड़क बनाई जाएगी, जल्द ही इसकी डीपीआर को तैयार कर लिया जाएगा. इस नेशनल हाईवे के बन जाने से भागलपुर से बक्सर होते हुए दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा. इसके साथ ही दीदारगंज सरिस्ताबाद के बीच छह लेन बनने वाली सड़क का टेंडर जल्द ही होगा.  

Ai Image
Ai image

20 हजार करोड़ की परियोजनाओं से सवरेगा बिहार 

बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने बिहार की सभी लंबित एनएच परियोजनाओं के जल्द पूरा होने का भरोसा दिया है.वित्त वर्ष 2025-26 के वार्षिक कार्ययोजना की शीघ्र ही मंजूरी मिलेगी. इस बार बिहार को वार्षिक कार्ययोजना के तहत 20 हजार करोड़ से अधिक की योजनाएं मिलेंगी. मंत्री ने कहा कि  बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय  के वार्षिक कार्य योजना 2025-26 की स्वीकृति पर विमर्श हुआ. साथ ही पीएम पैकेज, 2015 के शेष बची निविदा का आश्वासन दिया गया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन अहम परियोजनाओं को लेकर भी हुई जानकारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों मंत्रियों के बीच हुई बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पीएम पैकेज 2015 के तहत एनएच 322 एवं एनएच 333ए के साथ-साथ एनएच 1335 (भागलपुर-बलझोर), पटना रिंग रोड के पूर्वी आग का 4/6 लेनिंग सड़क के निर्माण को जल्द पूरा कराने का भरोसा दिया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: अगले दो घंटे के दौरान बिहार के इन 6 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel