23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पर है 3 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज, विधानसभा में तेजस्वी के दांवे से बवाल तय!

बिहार : विधानसभा में सरकार पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि आज राज्य पर 3 लाख 19 हजार 618 करोड़ रुपये का कर्ज है.

बिहार विधानसभा में सोमवार को बोलते हुए तेजस्वी यादव ने सरकार पर जोरदार निशाना साधा. अपने भाषण में वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा बीजेपी और उनके नेताओं पर हमलावर दिखे. इस दौरान उन्होंने राज्य की अर्थव्यवस्था को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि आज बिहार देश के उन राज्यों में शामिल है जो सबसे ज्यादा कर्ज लेता है. बिहार के ऊपर फिलहाल 3 लाख 19 हजार 618 करोड़ रुपये का कर्ज है. सरकार की गलत नीतियों की वजह से बिहार के हर व्यक्ति पर 25 हजार का कर्जा है. तेजस्वी के इस बयान के बाद से अब बिहार में राजनीतिक बवाल मचना तय है.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

अपराधियों की जाति गिन रहे डिप्टी सीएम : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पिता और बेटी के रिश्ते पर भी असभ्य बयान दे चुके हैं. हमारी बहन ने पिता लालू यादव को किडनी दी थी. उस पर उन्होंने कहा था, कि टिकट के लिए उन्होंने किडनी दी. ऐसी छोटी सोच पर क्या कह सकते हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि अब अपराधियों की भी जाति गिनी जा रही है. जबकि अपराधियों का कोई जाति-धर्म नहीं होता. लेकिन एक विशेष जाति से अपराधियों को जोड़ा जा रहा है. इतना ही जाति ढूंढने का शौक है, जो डीजीपी को आदेश दें कि अपराधियों की भी जाति का ब्यौरा दिया जाए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

PM मोदी को सत्तू घोल के पिलाएंगे : तेजस्वी

विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तो चुनाव आने वाला है. प्रधानमंत्री जी बिहार आएंगे और लिट्टी चोखा खाएंगे. प्रधानमंत्री जी बिहार आये हम उनका स्वागत करेंगे. लालू जी प्रधानमंत्री जी को सत्तू सान करके देंगे खाने के लिए. इस दौरान तेजस्वी ने ये भी दावा किया कि साल के आखिरी में होने वाले चुनाव के बाद सबको ज्ञान आ जायेगा.

इसे भी पढ़ें : बिहार से चली थी गरीबों की पहली ‘राजधानी एक्सप्रेस’, 68 पैसे में कराती है एक किलोमीटर का सफर  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel