24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar IAS Transfer: मिहिर कुमार सिंह बने उद्योग विभाग के ACS, पुडकलकट्टी पथ निर्माण के सचिव, दो को अतिरिक्त प्रभार

बिहार में तीन आइएएस अधिकारियों का तबादला और दो को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. परिवहन विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी का ट्रांसफर पथ निर्माण विभाग के सचिव के पद पर किया गया है. वहीं, पटना के कमीश्नर चन्द्रशेखर सिंह को अगले आदेश तक सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार बनाया गया है.

Bihar IAS Transfer, कैलाशपति मिश्र: बिहार में तीन आइएएस अधिकारियों का तबादला और दो को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मिहिर कुमार सिंह का तबादला उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में किया गया है. उन्हें परिवहन विभाग के एसीएस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

पुडकलकट्टी परिवहन से बनाए गए पथ निर्माण विभाग के सचिव 

परिवहन विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी का ट्रांसफर पथ निर्माण विभाग के सचिव के पद पर किया गया है. पुडकलकट्टी सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के अतिरिक्त पद पर बने रहेंगे.जबकि पथ निर्माण विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी को स्थानांतरित करते हुए गन्ना उद्योग विभाग का सचिव सचिव बनाया गया है.  धनजी सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के अतिरिक्त पद पर बने रहेंगे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चन्द्रशेखर सिंह को आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार 

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सिंह सचिव पर्यटन और सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के अतिरिक्त पद पर बने रहेंगे.वहीं पटना के आयुक्त चंद्रशेखर सिंह को आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव का अतिरिक्त दिया गया है. चन्द्रशेखर सिंह, भा०प्र० से० (2010), आयुक्त, पटना प्रमण्डल, पटना अगले आदेश तक सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. 

इसे भी पढ़ें: NTPC बाढ़ की तीसरी इकाई से बिजली उत्पादन शुरू, बिहार को आज से मिलने लगी 383 मेगावाट एक्स्ट्रा बिजली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel