27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Monsoon In Bihar: सीमांचल की दहलीज पर मॉनसून, बिहार में इस बार वक्त से पहले बरसेगा आसमान

Monsoon In Bihar: पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है और इसके असर से बिहार में भी जल्द बारिश शुरू होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार मॉनसून सीमांचल क्षेत्र में महीने के अंत तक पहुंच सकता है, जो सामान्य समय से काफी पहले होगा.

Monsoon In Bihar: मॉनसूनी हवाएं सोमवार तक पूरे नाॅर्थ इस्ट के सभी सात राज्यों में सक्रिय हो गयी है. मॉनसून का एक छोर मुंबइ के आसपास तो दूसरा छोर असम व पश्चिम बंगाल की सीमा के करीब है. मॉनसून की यही चाल रही तो महीने के अंत तक यह बिहार के सीमांचल तक दस्तक दे सकता है. बता दें कि इस बार एक जून की बजाय 24 मई को ही मॉनसून केरल तट तक पहुंच गया है. मानसूनी हवाएं अब बंगाल की खाड़ी होकर नॉर्थइस्ट पहुंच गया. अब यह आगे बढ़कर बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में सक्रिय होगी.

समय से पहले बिहार आ जाएगा मानसून

बीते वर्ष 2024 में 28 जून को भागलपुर, बांका, मुंगेर व पूर्व बिहार व संथाल परगना में एक्टिव हुआ था. वहीं 2023 में 21 जून को मॉनसून भागलपुर पहुंचा था. इस बार मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि समय से पहले पूर्व बिहार में भी माॅनसून आयेगा. बीते दो दशक के रिकॉर्ड को देखें तो भागलपुर जिले में मॉनसून 10 जून को पहुंचता है. वहीं 10 अक्तूबर तक वापस लौट जाता है. इस अवधि में जिले में करीब औसतन एक हजार मिलीमीटर बारिश मॉनसून से होती है. हालांकि माैसम विभाग देशभर के लिए एक जून से 31 सितंबर तक मॉनसून सीजन मानता है.

प्री माॅनसून की बारिश जारी रहेगी

जिले में सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाये रहे. दिन में कई बार तेज धूप भी निकली. लोगों को ऊमस का अहसास हुआ. दिन का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 93 प्रतिशत रहा. पूर्व दिशा से 8.7 किमी/घंटा की गति से हवा चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्री मानसून गतिविधियों के कारण 28 मई तक जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा व गरज के साथ बिजली चमकने का अनुमान है. पूर्वानुमान की अवधि में 11-25 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चल सकती है.

अनाज को सुरक्षित स्थान पर करें भंडारण

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आगामी दिनों में वर्षा की संभावना को देखते हुए मक्का व अरहर की कटाई एवं दौनी अविलंब पूरा कर दानों को सुरक्षित स्थानों पर भंडारित करें. खड़ी फसलों में सिंचाई स्थगित करें. खाद, कीटनाशक का छिड़काव आसमान साफ रहने पर ही करें. ठनका की चेतावानी के लिए मोबाइल में दामिनी एप डाउनलोड करें.

Also Read: कौन हैं जेल में बंद छात्र नेता शरजील इमाम? बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel