Bihar: बीते 19 जून को मंगनी लाल मंडल के तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को उसका नया प्रदेश अध्यक्ष मिला. अब जब प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव पूरा हो चुका है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने रविवार को तो अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा भी कर दी. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वो जिस नेता का नाम लेने जा रहे हैं वहीं पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा.
23 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए होगा नामांकन: अब्दुल बारी सिद्दीकी
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ही सर्वसम्मति से पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुने जाएंगे की. उन्होंने बताया कि जो भी औपचारिकता होगी, उसे सोमवार को पूरा कर लिया जाएगा. 23 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव नामांकन दाखिल करेंगे.
सरकार बनाएंगे लालू यादव
विपक्ष की ओर से लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर कटाक्ष किए जाने पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने का काम करेंगे और इंडिया ब्लॉक का सीएम बनने के बाद उनके स्वास्थ्य को देखते हुए आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए फिर विचार किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पार्टी के बनने से लेकर अब तक अध्यक्ष हैं लालू यादव
बता दें कि साल 1997 में जनता दल से अलग होकर लालू ने आरजेडी का गठन किया था. उस समय लालू यादव आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. तब से लेकर बीते 28 सालों से वे ही बार-बार इस पद पर काबिज होते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar: तेजस्वी ने बेटे इराज के नाम का बताया मतलब, बोले- भक्तों को सनातन का ज्ञान नहीं