Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे जारी है. प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने ईद की छुट्टी के दिन भी लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए दरभंगा में जनता दरबार लगाया. उन्होंने जनता दरबार के दौरान सैकड़ों लोगों को उनकी जमीन से संबंधी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. अधिकतर मामले जमीन के डॉक्यूमेंट को पोर्टल पर अपलोड करने में आ रही दिक्कतों से संबंधित थे. जनता दरबार के दौरान मंत्री सरावगी ने लोगों को ऑनलाइन सेवाओं का भरपूर उपयोग करने और जरूरत पड़ने पर ऑफलाइन मदद लेने की अपील की. उन्होंने बताया कि लोगों को हो रही समस्याओं को देखते हुए भूमि सर्वेक्षण सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरने की समय सीमा को भी बढ़ा दी गई है.
लोगों को हो रही परेशानी
दरअसल, सोमवार को ईद की छुट्टी होने के बावजूद राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान कुछ लोगों ने शिकायत की कि विभाग में कर्मचारी बिना कोई उचित वजह के उनका काम सही समय पर नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है.
“समस्या लेकर मेरे पास आइए”
मंत्री सरावगी ने जनता दरबार में पहुंचे लोगों को समझाया कि उनका विभाग अब पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है. सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के बजाय, लोग अपनी समस्याओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. विशेष परिस्थिति में लोग प्रखंड कार्यालय में जाकर ऑफलाइन भी मदद ले सकते हैं. इसके अलावा मंत्री सरावगी ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे लोग अपनी समस्या लेकर सीधे उनके पास भी आ सकते हैं.
सर्वे पूरा करने का लक्ष्य तय
मंत्री ने आगे कहा कि भूमि सर्वेक्षण सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरने का लास्ट डेट 31 मार्च से आगे बढ़ा दी गई है. जो लोग अब तक अपने जमीन का सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द ऑनलाइन अपलोड कर लें. उन्होंने बताया कि सर्वे पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2026 तय किया गया है.
ALSO READ: School Auto Ban: आज से स्कूली ऑटो बैन! बच्चों को लाते-ले जाते दिखे तो होगी कार्रवाई