23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India Plane Crash: प्लेन क्रैश में बाल-बाल बचा बिहार का मेडिकल छात्र रितेश, गृह मंत्री अमित शाह ने की मुलाकात

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में बिहार के बेगूसराय जिले के मेहदा शाहपुर पंचायत निवासी रितेश कुमार शर्मा भी घायल हो गए हैं. घटना के बाद रितेश के पिता ललन शर्मा को एक डॉक्टर ने फोन कर हादसे की जानकारी दी. दोपहर करीब ढाई बजे आई इस खबर से परिवार में हड़कंप मच गया.

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में बिहार के बेगूसराय जिले के मेहदा शाहपुर पंचायत निवासी रितेश कुमार शर्मा भी घायल हो गए हैं. रितेश अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र हैं और हादसे के वक्त हॉस्टल की कैंटीन में खाना खा रहे थे. हादसा तब हुआ जब लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान कॉलेज के हॉस्टल पर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा. रितेश ने बताया कि अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे कैंटीन में अफरातफरी मच गई. उनके साथ वाली टेबल पर बैठे एक छात्र पर दीवार गिर गई. इस हादसे में उन्हें  भी चोटें आईं.    

रितेश का बचना चमत्कार से कम नहीं: परिजन 

घटना के बाद रितेश के पिता ललन शर्मा को एक डॉक्टर ने फोन कर हादसे की जानकारी दी. दोपहर करीब ढाई बजे आई इस खबर से परिवार में हड़कंप मच गया. काफी देर तक रितेश से संपर्क नहीं हो पाया, लेकिन शाम तक परिजनों की उससे बातचीत हो सकी. रितेश की हालत स्थिर है, जिससे परिवार को थोड़ी राहत मिली है.रितेश के परिजनों ने बताया कि इस हादसे में मेडिकल कॉलेज के कई छात्र और डॉक्टरों की मौत हो गई है. ऐसे में रितेश का सुरक्षित बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है. परिजन भगवान का धन्यवाद कर रहे हैं और रितेश के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गृह मंत्री अमित शाह ने की  रितेश से मुलाकात 

घटना के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह अस्पताल पहुंचे और रितेश समेत अन्य घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस हादसे के बाद रितेश के घर में तनाव बना हुआ है और परिवार लगातार उससे संपर्क में बना हुआ है, लेकिन मन की घबराहट अब भी पूरी तरह से दूर नहीं हो पाई है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Monsoon Update: बिहार में इस दिन एंट्री लेगा मानसून, होगी भयंकर बारिश, गिरेगा ठनका

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel