Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा के अंतिम सत्र की तारीख आ गई है. बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 21 से 25 जुलाई तक चलेगा. विस्तृत कार्यक्रमों के अनुसार सदन के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.
21 से 25 तक चलेगा विधानसभा
आगामी चुनाव से पहले बिहार विधानसभा के अंतिम सत्र की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. विधानमंडल का मानसून सत्र 21 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित होगा, जिसकी कार्यवाही कुल पांच दिनों तक चलेगी. शुक्रवार को विधानसभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह ने सत्र का आह्वान पत्र जारी किया. साथ ही, विधानसभा और विधान परिषद सचिवालय की ओर से सत्र का विस्तृत कार्यक्रम भी प्रकाशित किया गया है.
पहले दिन आएगा बजट
विधानसभा और विधान परिषद में 21 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद 22 और 23 जुलाई को विधानसभा में राजकीय विधेयकों के साथ अन्य सरकारी कार्य संपन्न होंगे. 24 जुलाई को अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा होगी, जिसके साथ सरकार की ओर से जवाब और संबंधित विनियोग विधेयक भी पेश किया जाएगा. 25 जुलाई को गैर-सरकारी संकल्पों पर चर्चा की जाएगी.
Also read: बस इतने मिनट में हो जायेगा महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट फाइनल, कांग्रेस MP का बड़ा दावा
22 जुलाई को गैर-सरकारी संकल्पों पर होगी चर्चा
विधान परिषद में 22 जुलाई को गैर-सरकारी संकल्पों पर चर्चा होगी, जबकि 23 और 24 जुलाई को राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे. 25 जुलाई को प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा के साथ संबंधित विनियोग विधेयक भी सदन में लाया जाएगा. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी चुनाव अक्टूबर या नवंबर में कराए जा सकते हैं.