23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: परीक्षा में पास कराने के नाम पर बड़ा खेल, पुलिस ने 3 साइबर ठगों को दबोचा

Bihar News: परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले 3 साइबर अपराधियों को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फेल अभ्यर्थियों को झांसा देकर लाखों की ठगी करते थे आरोपी.

Bihar News: नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना की पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल व साइबर पुलिस पोर्टल पर मिल रही शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुड़लाचक व दरियापुर गांव में छापेमारी की. इसी दौरान 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. 

लैपटॉप, एटीएम और मोबाइल बरामद

इस कार्रवाई को लेकर एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर लोगों की तरफ से लगातार ठगी की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने छापेमारी करते हुए तीन साइबर ठगों को धर दबोचा है. इस दौरान गिरफ्तार ठगों के पास से 10 मोबाइल, 3 एटीएम, एक लैपटॉप और एक बाइक बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि इसको लेकर साइबर थाना में कांड संख्या 67/24 दर्ज कर ली गई है. 

सरकारी नौकरियों के नाम पर भी ठगी

जानकारी के अनुसार, इस गिरोह के द्वारा सरकारी नौकरियों के नाम पर भी ठगी की जा रही थी. आईसीडीएस महिला सुपरवाइजर परीक्षा में फेल अभ्यर्थियों को ये लोग लालच दिया करते थे. झांसा देते हुए कहते कि कुछ अंक से सेलेक्शन नहीं हो पाया है. अगर कुछ पैसा देंगे तो आवेदन को स्वीकार कर लिया जा सकता है. ठगों की तरफ से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले कुछ पैसे का डिमांड किया जाता था. फिर कागजात के सत्यापन, वरीय अधिकारियों को रुपये देने तथा ज्वाईनिंग डिपार्टमेंट आदि के नाम पर लाखों रुपये ठग लिये जाते थे. एसपी के अनुसार, रोहतास की एक महिला से 2 नवंबर से अबतक 1 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की गई। उस महिला से ठगों ने पहली बार में सात हजार, दूसरी बार में 58 हजार और तीसरी बार में 1 लाख 15 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसके बाद भी डेढ़ लाख रुपये का डिमांड किया जा रहा था.

ALSO READ: Bihar Teacher News: शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, 9 से 13 दिसंबर के बीच जरूर निपटा लें यह काम, नहीं तो पछताना पड़ेगा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel