Bihar News: राज्य में नई बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति लाने की तैयारी तेज हो गई है. अगले महीने के मध्य तक यह नीति आ जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार इस नीति में बिहार के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण उद्योगों को विशेष महत्व देने पर विचार विमर्श किया जा रहा है.
अभी लागू रहेगी पुरानी नीति
जानकारी के अनुसार बिहार की वर्तमान औद्योगिक प्रोत्साहन नीति का विस्तार किया जा रहा है. औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 में कुछ नई चीजों को शामिल किया गया था. इसकी समय सीमा समाप्त होने पर राज्य मंत्रिमंडल ने इस वर्ष मार्च में इसका विस्तार किया था. जिसके तहत यह निर्णय लिया गया कि नई औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति आने तक पुरानी नीति लागू रहेगी. उसी आधार पर औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन दिया जाएगा.
हितधारकों के साथ बातचीत जारी
जानकारी मिली है कि उद्योग विभाग ने नई औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति को लेकर हितधारकों के साथ कई दौर की बातचीत की है. जिसमें यह विचार-विमर्श किया गया है कि इस नई औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति में किस तरह की नई व्यवस्थाएं जोड़ी जाएं. हितधारकों के साथ कुछ और चर्चाएं होनी बाकी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महत्वपूर्ण उद्योगों के लिए विशेष प्रावधान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस नई औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति में इस बार बिहार के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण उद्योगों के लिए विशेष प्रावधान किए जा रहे हैं. पहले अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग नीतियां बनाकर प्रोत्साहन की व्यवस्था होती थी, लेकिन इसे अब एक ही स्थान पर समेकित करने का प्रयास जारी है. बताया जा रहा है कि नई औद्योगिक इकाइयों के लिए और सुविधाएं बढ़ाई जा सकती हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार पुलिस जल्द लॉन्च करेगी नागरिक सेवा पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेंगी 15 सेवाएं