24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में नए भवनों की होगी गुणवत्ता जांच, विभाग ने जारी किया यह आदेश

Bihar News: राज्य में सरकार बड़े पैमाने पर नए भवनों का निर्माण करा रही है. इस कड़ी में पंचायतों में पंचायत सरकार भवन, सहकार भवनों के साथ ही अन्य जरूरी भवनों का भी निर्माण हो रहा है. इन भवनों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री व भवनों की गुणवत्ता जांच के लिए सरकार ने नए सिरे से चार नए उड़न दस्तों का गठन किया है.

Bihar News: राज्य में सरकार बड़े पैमाने पर नए भवनों का निर्माण करा रही है. इस कड़ी में पंचायतों में पंचायत सरकार भवन, सहकार भवनों के साथ ही अन्य जरूरी भवनों का भी निर्माण हो रहा है. इन भवनों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री व भवनों की गुणवत्ता जांच के लिए सरकार ने नए सिरे से चार नए उड़न दस्तों का गठन किया है. वहीं, बिजली संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए अलग से एक दस्ता बनाया गया है. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग की तरफ से आदेश भी जारी हो गया है.

औचक निरीक्षण करेंगे उड़न दस्ते

जानकारी के अनुसार आदेश के तहत प्रत्येक उड़न दस्ते में चार-चार अधिकारियों को शामिल किया गया है. इन अधिकारियों में निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक और अन्य श्रेणी के पदाधिकारी भी शामिल हैं. बता दें कि पहले निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए तीन उड़न दस्ते गठित थे, लेकिन बीच में अधिकारियों के तबादले के कारण नए सिरे से नए दस्ते बनाए गए. इन उड़न दस्तों का काम होगा कि वह नियमित रूप से किसी भी सरकारी इमारत के निर्माण का औचक निरीक्षण करेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

निर्माण सामग्री का करेंगे नमूना संग्रह

निरीक्षण कार्य के दौरान यह टीम देखेगी कि भवन निर्माण कार्यों में जो सामग्री उपयोग में लाई जा रही है वह मानकों के अनुरूप है या नहीं. जरूरत पड़ने पर यह जांच टीम निर्माण सामग्री का नमूना भी ले सकेंगे और इसे जांच के लिए अंचल स्तरीय प्रयोगशाला या फिर केंद्रीय प्रयोगशाला में भी भेज सकेंगे. यदि निर्माण कार्यों में देरी हो रहा है तो इसकी भी पड़ताल करेंगे कि देरी की वजह क्या है?  इसकी जांच की रिपोर्ट बनाकर विभाग के वरीय अधिकारियों और मुख्य अभियंता सह आयुक्त को भी सौंपेंगे. ठीक इसी तरह बिजली से संबंधित कार्यों के लिए गठित दस्ता भवन में बिजली से संबंधित काम की गुणवत्ता जांच करेंगे.

इसे भी पढ़ें: अब साइबर ठगी पर कसेगी नकेल, बिहार में जल्द बनेंगे दो साइबर फॉरेंसिक लैब

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel