24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान, राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने दिया सख्त निर्देश

Bihar News: राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने अंचलाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग काम के आधार पर करने का आदेश दे दिया है. इसके अलावा दाखिल-खारिज और डिजिटाइजेशन में लापरवाही बरतने पर भी सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Bihar News: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि अब अंचलाधिकारियों और राजस्व कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग उनके काम के प्रदर्शन के आधार पर होगी. यह बातें उन्होंने पटना में आयजित दो दिवसीय समीक्षा बैठक के बाद कही. मंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कर्मचारियों के पदस्थापन में भी इसी मानदंड का पालन करें.

दाखिल-खारिज के लंबित मामलों पर जताई नाराजगी

मंत्री संजय सरावगी ने दाखिल-खारिज के अस्वीकृत और लंबित मामलों की स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई. इस संबंध में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा. पश्चिम चंपारण के चनपटिया, अररिया के पलासी, मधुबनी के बाबूबरही, और पूर्वी चंपारण के मधुबन जैसे अंचलों में रिजेक्शन की उच्च दर देखी गई. इसको लेकर मंत्री ने साफ कहा कि बिना सुनवाई के रिजेक्शन बर्दाश्त नहीं होगा.

लापहवाही मिलने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

बता दें कि समीक्षा बैठक में दाखिल-खारिज के लंबित मामलों की स्थिति ने भी विभाग को सकते में डाल दिया. अररिया के रानीगंज, पूर्णिया ईस्ट सदर, मुजफ्फरपुर के मुसहरी और सीतामढ़ी के डुमरा जैसे अंचलों में समयसीमा के बाद भी मामले लंबित होने पर मंत्री ने कड़ा असंतोष जताया. अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता के काम में देरी या लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और सचिव जय सिंह ने विभिन्न अंचलों के प्रदर्शन की गहन समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां भी शिथिलता दिखे, वहां तत्काल कार्रवाई होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

असंतोषजनक मिले कई जिलों के डिजिटाइजेशन रिपोर्ट

जानकारी मिली है कि परिमार्जन प्लस पोर्टल पर जमाबंदी के डिजिटाइजेशन की गति भी उम्मीद से कम रही. पूर्णिया ईस्ट, कटिहार के कुर्सेला, समस्तीपुर के रोसड़ा, वैशाली के भगवानपुर, और पश्चिम चंपारण के जोगापट्टी जैसे अंचलों की डिजिटाइजेशन रिपोर्ट को असंतोषजनक बताया गया. डिजिटल सुधारों को गति देने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. इसके अलावा बैठक में प्रदर्शन आधारित जवाबदेही पर जोर दिया गया. मंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें: Patna News: भारत-पाक तनाव के बीच पप्पू यादव का बड़ा बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा?

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel