23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: तेजस्वी यादव ने शहीद मो. इम्तियाज को लेकर कर दी बड़ी मांग, लालू यादव ने भी की परिजनों से फोन पर बात

Bihar News: लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बीएसएफ के शहीद सब-इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज की शहादत पर उनके गांव उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि छपरा में शहीद सब-इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज के नाम से एक अस्पताल बने.

Bihar News: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के सारण जिले के शहीद सब-इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज की शहादत पर राज्य सरकार से एक बड़ी मांग करते हुए यह कहा है कि शहीद के नाम से छपरा में एक अस्पताल बनाया जाए. तेजस्वी ने कहा कि जब भी भारत माता की सुरक्षा की बात होती है, तब बिहार के लोग पीछे नहीं, बल्कि सबसे आगे खड़े होते हैं. यह बातें तेजस्वी ने उस वक्त कही, जब वे शहीद मो. इम्तियाज के परिजनों से मिलने उनके गांव नारायणपुर पहुंचे थे.

तेजस्वी ने शहीद के परिजनों को दी मदद

तेजस्वी यादव ने शहीद सब-इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज के परिजनों से मिलने उनके गांव नारायणपुर पहुंचे. उन्होंने पहले शहीद को श्रद्धांजलि दी और फिर परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद के रुप में एक चेक सौंपा. तेजस्वी ने शहीद के परिजनों को कहा कि वे हर कदम पर उनके साथ हैं.

इसे भी पढ़ें: वरमाला में मिठाई खिलाने की रस्म के दौरान दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत, दुल्हन ने तुरंत तोड़ दी शादी

लालू यादव ने भी की परिजनों से बात

जब तेजस्वी यादव शहीद के परिजनों से मिलने उनके गांव नारायणपुर पहुंचे, तब उन्होंने आरजेडी के प्रमुख लालू यादव से भी फोन पर परिजनों की बात करवाई. इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि भारत माता की सुरक्षा में बिहार के लोग पीछे नहीं, बल्कि सबसे आगे खड़े होते हैं और इसीलिए शहीद के नाम से छपरा में एक अस्पताल बने.

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए थे मो. इम्तियाज

बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद हो गये थे. वे बिहार के सारण जिले के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे. उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव नारायणपुर में ही स्थित एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान सभी लोगों ने उनकी शहादत को सलाम करते हुए ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel