23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन अब मिडकॉन भी शुरू किया, मुजफ्फपुर में हुआ पहला कॉन्फ्रेंस  

बिहार: बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने एक नई पहल शुरू की है. अब वर्ष के बीच में बीओए 'मिडकॉन' शुरू किया गया हैं. इस संबंध में एसोसिएशन के सचिव और एनएमसीएच, पटना में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ प्रवीण कुमार साहू का कहना है कि यह शुरूआत ऑर्थोपेडिक सर्जन के बीच में कम्युनिकेशन को और सघन बनाने के लिए किया गया है.

बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (बीओए) हर वर्ष वार्षिक सम्मेलन ‘बोआकॉन’ करता रहा है.  आईएमए से जुड़े लगभग सभी ब्रांच वार्षिक सम्मेलन करते हैं. लेकिन इस बार से बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने एक नई पहल शुरू की है. अब वर्ष के बीच में बीओए ‘मिडकॉन’ शुरू किया गया हैं. पहला बीओए मिडकॉन रविवार को मुजफ्फपुर में समाप्त हुआ.

कॉन्फ्रेंस में शामिल डॉक्टर
कॉन्फ्रेंस में शामिल डॉक्टर

मिडकॉन -25 मुजफ्फपुर में हुआ समाप्त: डॉ प्रवीण कुमार साहू

इस संबंध में एसोसिएशन के सचिव और एनएमसीएच, पटना में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ प्रवीण कुमार साहू का कहना है कि यह शुरूआत ऑर्थोपेडिक सर्जन के बीच में कम्युनिकेशन को और सघन बनाने के लिए किया गया है. अब बिहार के हड्डी रोग विशेषज्ञ वर्ष एक बार नहीं, बल्कि दो बार मिलेंगे और नई तकनीक व विधा पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. रविवार को दो दिवसीय मिडकॉन-25 मुजफ्फपुर में समाप्त हुआ, जो बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वाधान में मुजफ्फपुर ऑर्थोपेडिक क्लब के द्वारा आयोजित हुआ. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री ने किया उद्धाटन

 कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी किए. इसकी अध्यक्षता बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ उपेंद्र प्रसाद ने की. कांफ्रेंस में कुल 48 शोध पत्र पेश किए गए जिसमें एक मेरा भी शोध पत्र था. छह प्रजेंटेशन था. पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी भी अपना पेपर प्रस्तुत किए।हमलोग हर वर्ष मिडकॉन राज्य के अलग अलग जिलों में करेंगे. 

इसे भी पढ़ें: Doctors Day Special: बचाव ही बेहतर इलाज है, महिलाएं नियमित कराएं अपनी जांच: डॉ. प्रज्ञा मिश्रा चौधरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel