27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi के दौरे को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, DGP ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग 

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई के दौरे को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रोहतास और पटना के एसपी सहित संबंधित सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट भेजा गया है.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को बिहार के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट हो गई है. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आज पुलिस मुख्यालय पटना में डीजीपी विनय कुमार ने हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री के पटना और रोहतास में होने वाले कार्यक्रमों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जायेगी. इस बैठक में बिहार पुलिस के कई बड़े अधिकारी शामिल हो रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी

पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक वह 29 मई शाम को वायुसेना के विमान से पटना पहुंचेंगे. यहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम समेत बिहार के कई बड़े नेता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी दफ्तर तक रोड शो करेंगे.

सभी जिलों के अधिकारियों को भेजा गया अलर्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रोहतास और पटना के एसपी सहित संबंधित सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट भेजा गया है. आतंकी व नक्सली संगठनों के खतरे को देखते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार को देंगे अरबों की सौगात

बता दें कि प्रधानमंत्री अपने दो दिन के दौरे के दौरान बिहार को अरबों की सौगात देंगे. इसमें 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्धाटन करेंगे. वहीं, 30 मई को बिहार के दूसरे पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं अनुष्का यादव? जिनके भाई के लिए जगदानंद से भिड़ गए थे तेज प्रताप, लालू यादव को करना पड़ा था बीच बचाव 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel