Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल अभी से ही शुरू है. वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने हाल के आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार और सिस्टम पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ चार तरह के लोग सुरक्षित हैं, जिसमें बड़े नेता, अधिकारी, माफिया और दलाल शामिल हैं. बाकी 13 करोड़ जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है.
‘अपराधियों के हौसले बुलंद हैं’
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आगे बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पूर्णिया और आरा में करोड़ों की ज्वेलरी लूट ली गई. वहीं, हाल ही में पूर्णिया और मधेपूरा में बच्चियों से दुष्कर्म की घटना सामने आईं. राजधानी पटना में बालू माफिया की खुलेआम दादागिरी है.
पुलिसकर्मियों पर हो रहे हैं हमले
मुंगेर में ASI पर हुए हमले को लेकर सांसद ने कहा कि बिहार में पुलिसकर्मियों पर लगातार हमले हो रहे हैं. बीते तीन दिनों में दो एएसआई की हत्या कर दी गई. मुंगेर में झगड़ा छुड़ाने गए ASI संतोष सिंह की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. वहीं, अररिया में अपराधियों को पकड़ने गए ASI राजीव कुमार को भी मार दिया गया.
‘अपराधी जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में समझाएंगे’
वहीं मुंगेर के ASI की मौत को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा बयान सामने आया है. शनिवार को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए सिन्हा ने कहा, “यह घटना दुखद है. मामले में सरकार कार्रवाई करेगी. अपराध को खत्म करने के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है. सुशासन के लिए हम सत्ता में हैं और एक्शन लेंगे. प्रशासन पर कोई हमला नहीं कर सकता. लोगों को चिन्हित करेंगे और प्रशासन समझाएगा. अपराधी जो भाषा में समझता है उसी भाषा में समझाएं. अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो. सरकार की तरफ से खुली छूट है, जिस भाषा में अपराधी समझता है उस भाषा में समझाएं.”
ALSO READ: Munger ASI Murder: मुंगेर में ASI की मौत के बाद एक्शन में पुलिस, एनकाउंटर में अपराधी को मारी गोली