Bihar Politics: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर तमाम पार्टियां अपने-अपने हिस्से की तैयारी में जुट गई हैं. पक्ष-विपक्ष के बीच वार पलटवार का दौर जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर करारा पलटवार किया है. ललन सिंह ने कहा, ”जब लालू यादव 1990 में मुख्यमंत्री बने थे तो वो कुछ नहीं थे. वो तो नीतीश कुमार ने रात-रातभर प्रचार करके लालू को मुख्यमंत्री बनाया. एक विधायक भी लालू यादव को पसंद नहीं कर रहा था, वे खुद प्रस्तावक थे और शिवशंकर मास्टर विधायक सिर्फ उनके समर्थक थे. सिर्फ यहीं दो आदमी थे तो क्या बोलेंगे वो (तेजस्वी यादव).”
तेजस्वी यादव को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं
बजट को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा किए गए कमेंट पर ललन सिंह ने जवाब देते हुए कहा, “बजट बढ़िया है तो वो कहते हैं सरकार बचाने वाला बजट है. उनमें कुछ दिमाग नहीं है, जो आज तक कुछ नहीं किए. अब क्या करेंगे. अब उनके पास सिर्फ बोलना बचा है, वो बोल रहे हैं. उन्हें बोलने दिजिए. उनके (तेजस्वी) बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. तेजस्वी यादव को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.”
बीजेपी ने भी तेजस्वी यादव पर किया पलटवार
बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्रा ने भी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “9वीं फेल व्यक्ति जब ओल्ड और न्यू मॉडल की बात करता है तो बड़ी हंसी आती है. तेजस्वी यादव को मालूम होना चाहिए कि आपके पिता ने कितने रिटायर्ड अधिकारियों को एक्सटेंशन दिया था, अपने इर्द-गिर्द रखा था वो दिन भूल गए क्या? उन्होंने कहा कि युवा चौपाल में तेजस्वी यादव आखिर कौन सा संदेश देना चाहते हैं कि हम आएंगे जगंलराज लाएंगे.”