Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Centre Patna) ने बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि 1 और 2 मार्च को प्रदेश के 15 जिलों में बारिश के आसार हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पहाड़ी इलाकों में प्रभावी होने वाला है. अगर इसका प्रभाव ज्यादा होगा तो अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा और न्यूनतम तापमान चढ़ेगा.
बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार
बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा जिले में 1 मार्च को बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान मेघगर्जन और 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवा चलेगी. वहीं, 2 मार्च को नवादा, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, बांका और कटिहार जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान बिहार के विभिन्न शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक कम दर्ज की जा सकती है. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि मार्च के पहले हफ्ते में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : औरंगजेब ने आंखें निकलवा दीं, पर छावा संभाजी ने नहीं कुबूल किया इस्लाम, क्या है शिवाजी के बेटे की पूरी कहानी?
फरवरी महीने के अंतिम दिन कैसा रहेगा मौसम
सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और दूसरी मौसमी घटनाओं की वजह से शुक्रवार को बिहार में अधिकतर जगहों पर बादल छा जाने के आसार हैं. कई जिलों में कुछ एक स्थानों पर बारिश की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. आइएमडी पटना ने कई जिलों में पूर्वानुमान के मद्देनजर चेतावनी जारी की है. आइएमडी पटना के अनुसार 28 फरवरी को पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई, भागलपुर और वांका में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : सावधान! कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा