24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Lightning Death: बिहार में आसमान से बरसी मौत, एक ही दिन में 8 लोगों की मौत, IMD ने दी चेतवानी

Bihar Lightning Death: बिहार में सोमवार को अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. तेज बारिश और वज्रपात के दौरान खेतों, बगीचों और खुले स्थानों में मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए.

Bihar Lightning Death: बिहार के कई जिलों में सोमवार को ठनका की चपेट में आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तेज बारिश और आंधी के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने खेतों में काम कर रहे किसानों, पशुपालकों और बच्चों को निशाना बनाया. जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजे की मांग को लेकर तत्काल कार्रवाई की अपील की है.

कटिहार में बारिश में नहाते समय मौत

कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के मघेली गांव में 15 वर्षीय किशोर मुजफ्फर आलम की वज्रपात से मौत हो गई. मुजफ्फर अपने दोस्तों के साथ बारिश में ईदगाह के पास नहा रहा था, तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और गांव में मातम का माहौल व्याप्त हो गया. सीओ सौमी पोद्दार को घटना की जानकारी दी गई है और रिपोर्ट तैयार करने की बात कही गई है.

कटिहार में महिला की दर्दनाक मौत

बारसोई प्रखंड के कोताहार गांव में 45 वर्षीय अनवरी खातून की मौत खेत में चारा काटते समय ठनका गिरने से हो गई. वह अपने दिव्यांग पति की सेवा करती थीं. परिजनों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जले हुए शरीर को देख परिवार वाले दहाड़ मारकर रोने लगे.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, सभी जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

लखीसराय में पशुपालक की मौत

लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना अंतर्गत शेखपुरवा गांव में भैंस चरा रहे 50 वर्षीय विदेशी यादव की वज्रपात से मौत हो गई. घटना दोपहर सवा तीन बजे की है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पास ही भैंस थी जिसे कोई नुकसान नहीं हुआ. शव को सदर अस्पताल भेजा गया जहां पोस्टमार्टम कराया गया. हलसी अंचलाधिकारी अंजलि ने घटना की पुष्टि की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मोतिहारी में तीन की मौत, कई घायल

रामनगर और लौरिया में वज्रपात की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. रामनगर के मठिया गांव में 16 वर्षीय शहाबुद्दीन अंसारी और 15 वर्षीय अशफाक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. लौरिया के सुगरछाप गांव में 35 वर्षीय सविता देवी की मौत हुई और पांच अन्य जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज जारी है.

बक्सर में एक किशोर की मौत

बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के देवढिया गांव में आम बागीचे की ओर जा रहे 12 वर्षीय अंकुश कुमार और 30 वर्षीय अनंत कुमार राम पर आकाशीय बिजली गिरी. अंकुश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि अनंत कुमार की हालत गंभीर है और उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने मृतक परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहायता राशि दिलवाई.

IMD की चेतवानी

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के नागरिकों से अनुरोध है कि इस बारिश के दौरान सतर्क रहें एवं आवश्यक सावधानियां बरतें. बिजली चमकने या गरज सुनाई देने पर खुले स्थानों, विशेषकर खेतों में कार्य कर रहे किसानों को पक्के भवनों में शरण लें. अलग-थलग पेड़ों के नीचे आश्रय न लें. वज्रपात के समय बिजली, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, एसी, कंप्यूटर आदि की बिजली सप्लाई रोक दें.

मानसून की बारिश के कारण जहां वज्रपात व अन्य कारणों से जन-धन की हानि की संभावना रहती है. वहीं निचले क्षेत्रों में जलजमाव, यातायात और बिजली आपूर्ति में व्यवधान होता है. कुछ नदियों के जलस्तर में वृद्धि शुरू होगी.

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel