22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: बिहार में तापमान 40 डिग्री पार, बदला राजगीर जू सफारी के एंट्री का समय

Bihar Weather: बढ़ती गर्मी को देखते हुए राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी में टूरिस्ट्स के एंट्री के समय में भी महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. अब 24 अप्रैल से जू सफारी और नेचर सफारी सुबह 6 बजे से दोपहर के 2 बजे तक ही खुला रहेगा.

Bihar Weather: बिहार में अगले 5 दिनों तक हीट वेव अलर्ट के साथ ही पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील की है कि जहां तक हो सके सन स्ट्रोक से बचें और बिना किसी जरूरी वजह के धूप में ना निकलें. पिछले 24 घंटे में पटना, नालंदा, गया, बक्सर, औरंगाबाद, गोपालगंज का पारा 40 डिग्री के पार चला गया था. 

दोपहर 2 बजे तक ही घूम सकेंगे जू सफारी 

बढ़ती गर्मी को देखते हुए राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी में टूरिस्ट्स के एंट्री के समय में भी महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. अब 24 अप्रैल से जू सफारी और नेचर सफारी सुबह 6 बजे से दोपहर के 2 बजे तक ही खुला रहेगा. यह फैसला डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर और जू सफारी के निदेशक के द्वारा मिल कर लिया गया है. 

डीएफओ ने दिए जरुरी निर्देश

डीएफओ राजकुमार और सफारी के निदेशक राम सुंदर एम ने समय में परिवर्तन करते हुए मीडिया को बताया कि दोपहर के समय तेज धूप और लू चलने से न केवल पर्यटकों बल्कि  जानवरों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है. उन्होंने आगे कहा की पिछले साल की तरह इस साल भी हमने प्रातःकालीन व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पर्यटकों को 12 बजे तक ही एंट्री 

पर्यटकों को दोपहर 12 बजे तक ही एंट्री करने की परमिशन है, जबकि सफारी दोपहर दो बजे तक खुली रहेगी. प्रशासन ने पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वह यात्रा के दौरान पर्याप्त पानी पिएं और हाइड्रेट रहें. सूती और हल्के रंग के कपड़े पहने और गर्मी से बचाव के अन्य उपाय अपनाएं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी सुझाव दिया है कि बीमारी और बेहोशी महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. (यह खबर हमारी साथी इंटर्न श्रीति सागर ने लिखी है)

इसे भी पढ़ें: बिहार की धरती से आतंकियों को कड़ा संदेश देंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर PMO ने जारी किया सख्त निर्देश

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel