23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के मंत्री ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, बोले- मानवत को कलंकित कर रही ममता

बिहार : बेगूसराय पहुंचे खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने पश्चिम बंगाल में उपजी हिंसा पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार मानवता के खिलाफ काम कर रही है. वहां की स्थिति चिंताजनक है और देश की एकता व शांति के लिए खतरा बनती जा रही है.

बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि पश्चिम बंगाल में त्वरित प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री मेहता ने कहा, “पश्चिम बंगाल की सरकार मानवता के खिलाफ काम कर रही है. वहां की स्थिति चिंताजनक है और देश की एकता व शांति के लिए खतरा बनती जा रही है. ऐसे में केंद्र सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए.”

 मंत्री सुरेंद्र मेहता
मंत्री सुरेंद्र मेहता

मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं तेजस्वी: सुरेंद्र मेहता 

इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने के दावे को खारिज करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. सपना देखने से किसी को रोका नहीं जा सकता, लेकिन जनता सच जानती है.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शिल्पी-गौतम जैसे कांड को भूला नहीं है बिहार: मंत्री

उन्होंने कहा कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने का कोई नैतिक या राजनीतिक अधिकार नहीं है. “जिनके माता-पिता के शासन को ‘जंगलराज’ कहा गया, जिनके कार्यकाल में शिल्पी-गौतम जैसे कांड हुए, उस दौर को बिहार की जनता आज भी नहीं भूली है.” मंत्री ने यह भी दावा किया कि इस साल होने वाले चुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और 225 से अधिक सीटें जीतकर इतिहास रचने को तैयार है.

इसे भी पढ़ें : शादी में जा रहे दो भाइयों पर समुदाय विशेष के लोगों ने किया हमला, एक की मौत, गांव में तनाव  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel