23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा: 30 हजार रुपये के लिए दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के दूसरे दिन जहानाबाद स्थित गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र से 30 हजार रुपये के लिए दोस्त के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक मुन्ना भाई पकड़ाया.

Bihar Teacher Recruitment Exam: बिहार में बीपीएससी की ओर से 24 अगस्त से शुरू हुई तीन दिनों तक चलने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को दूसरा दिन था. दूसरे दिन परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. इस क्रम में विभिन्न जिलों से कई मुन्ना भाई भी पकड़े गए.

जहानाबाद में 30 हजार रुपये के लिए दोस्त के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई पकड़ाया

बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के दूसरे दिन जहानाबाद स्थित गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र से 30 हजार रुपये के लिए दोस्त के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक मुन्ना भाई पकड़ाया. पकड़ा गया मुन्ना भाई नूरसराय का रहने वाला कुंदन कुमार है. वह अपने दोस्त समीर कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. परीक्षा के बाद उसे 30 हजार रुपये मिलना था. हालांकि परीक्षा के दौरान ही वह पकड़ा गया. पकड़े गये मुन्ना भाई को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस पकड़े गये मुन्ना भाई से पूछताछ करने में जुटी हुई है. गिरफ्तार मुन्ना भाई ने बताया कि वह अपने दोस्त के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. परीक्षा के बाद उसे 30 हजार रुपये मिलने वाला था.

जहानाबाद में 16 केंद्रों पर दूसरे दिन हुई परीक्षा

जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 16 केंद्रों पर दूसरे दिन भी अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ. दो पालियों में आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली में 5808 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 4001 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में 5934 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 1515 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली की परीक्षा जिले में मात्र 13 केंद्रों पर ही आयोजित हुई.

सभी केंद्रों पर जैमर तथा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे

अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर तथा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे ताकि परीक्षार्थियों की हर एक हरकतों पर नजर रखने के साथ ही यह सुनिश्चित कराया जाये कि कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जा सके. प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सुबह 07:30 बजे से ही सघन चेकिंग के साथ ई-एडमिट कार्ड पर छपे क्यूआर कोड की स्कैनिंग करते हुए एवं पहचान पत्र के मिलान करते हुए उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गयी. परीक्षा आरंभ होने से एक घंटे पूर्व से ही किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया.

शांतिपूर्ण रही परीक्षा

वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को 1 बजे से ही केंद्र में प्रवेश की इजाजत मिली. जबकि 02:30 बजे के बाद परीक्षार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार के समीप ही यह सुनिश्चित किया गया कि किसी परीक्षार्थी के पास कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस नहीं रहे. सघन जांच का ही असर रहा कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण आयोजित हुई. वहीं परीक्षा के दौरान जिले के अधिकारी केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था का जायजा लेते दिखे.

परीक्षा के बाद होटलों व ठेलों पर दिखली परीक्षार्थियों की भीड़

बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने आये परीक्षार्थी परीक्षा के बाद आसपास के होटलों तथा ठेलों पर पेट पूजा करते दिखे. परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षार्थियों द्वारा भरपेट भोजन नहीं किया गया था. ऐसे में परीक्षा समाप्ति के बाद जब वे तनाव से मुक्त हुए तब वे होटलों तथा ठेलों के आसपास पेट पूजा करते दिखे. परीक्षा केंद्रों के आसपास बने होटलों तथा केंद्र के बाहर लगे ठेलों पर परीक्षार्थियों की भीड़ नाश्ता व भोजन करते देखी गयी. इस तरह का नजारा शहर के सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास देखा गया.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सीवान में एक मुन्ना भाई पकड़ाया

सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के एक केंद्र पर शुक्रवार को दूसरे की जगह परीक्षा देते एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया. पकड़ा गया व्यक्ति उमाशंकर प्रसाद हाइ स्कूल केंद्र पर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था. जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा के प्रथम दिन युवक ने फिंगरप्रिंट से उपस्थिति दर्ज कराई थी. लेकिन फिंगरप्रिंट मैच नहीं हुआ था. जिसके बाद से महाराजगंज एसडीएम को जांच का आदेश दिया गया था. जिसके बाद एसडीएम संजय कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार जब उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय पहुंच जांच पड़ताल किया तो युवक फर्जी निकला.

पकड़ा गया मुन्ना भाई मुंगेर जिले के टेटिया बमबर थाना क्षेत्र के तिलकारू गांव निवासी सोनेलाल मंडल का पुत्र सूरज कुमार है. पूछताछ में सूरज ने बताया कि सारण जिला के मशरख थाना क्षेत्र के कनकुदरिया गांव निवासी गंगा साह के पुत्र रंजध साह के बदले परीक्षा दे रहा था. जिससे पूछताछ करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजने की बात अधिकारियों ने बतायी. सीवान में जो 29 केंद्र बनाये गये थे, उसमें तीन केंद्र एसकेजेआर हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज, यूएससीडी डीएवी पब्लिक स्कूल व उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल महाराजगंज में बनाया गया था.

शिवहर में शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन मुन्ना भाई और उनके सहयोगी गिरफ्तार

शिवहर जिले में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा दो दिवसीय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को 10 परीक्षा केंद्रों कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई. वही प्रथम पाली में परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले परीक्षा देते मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में 4688 में से 4073 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 615 परीक्षार्थी अनुपस्थित और एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.

जबकि द्वितीय पाली में 4095 में से 3849 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 246 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. हालांकि परीक्षा अवधि के दौरान डीएम राम शंकर एवं एसपी अनंत कुमार राय समेत अन्य आलाधिकारियों ने भ्रमण कर सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. तथा परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए केन्द्राधीक्षक, वीक्षक व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.

रितेश के बदले परीक्षा दे रहे सुमन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसडीएम मोहम्मद आफाक अहमद ने बताया कि पिपराही स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में ही दूसरे के बदले परीक्षा देते मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि वैशाली जिले के रितेश कुमार के बदले कटिहार के सुमन कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले ली और पूछताछ के दौरान उसी के निशानदेही पर परीक्षा केंद्र के बाहर से पुलिस ने रितेश कुमार को गिरफ्तार किया. तथा दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel